कर्ज़ के कुचक्र में फंस रहे लोग सूदखोर वसूल रहे मनमाना ब्याज
मदन महल बना कच्ची शराब का अड्डा
जबलपुर (संतोष जैन) - lockdown के चलते लोगों की रोजी-रोटी छूटी तो सूदखोरों ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है लोगों की मदद के बदले में मनमाने दर पर ब्याज पर रकम बाटी अब जैसे तैसे ढर्रे पर जिंदगी लौटने लगी है तो इन स्कूलों के ब्याज का डर भी शुरू हो गया है कई लोगों ने मजबूरी में 10 से 20% तक ब्याज पर रकम ली थी परिवार चलाने का संकट और मजबूरी ने उनके कदम बांध रखे थे मजबूरी में लिया गया उनका कर्ज अब उनके गले का फंदा बनता जा रहा है जानकारी के अनुसार जिले में दिसंबर और जनवरी फरवरी में गुंडा अभियान के अंतर्गत घमापुर बेलबाग जबलपुर रांझी गोरखपुर ओमती में सूदखोरों के खिलाफ जहां एफ आई आर दर्ज की गई थी वही जनसुनवाई में भी ऐसे ढेरों मामले पहुंचते रहे कोरो ना संक्रमण शुरू होने के चलते भले ही सूद खोरी की शिकायतें आने बंद हो गई लेकिन इसका दुष्परिणाम अब दिखने लगा है विभिन्न पुलिस थानों में इस तरह की शिकायतें पहुंचने लगी है कई लोग कर्ज के दलदल में फंसे हुए हैं
मदन महल बना कच्ची शराब का अड्डा
शक्ति नगर के आगे मदन महल की पहाड़ी में चोरी छुपे कच्ची शराब बेचने का धंधा फल-फूल रहा है यह धंधा पहाड़ी के किनारे बने मकानों की आड़ में हो रहा है शक्तिनगर से लगी मदन महल की पहाड़ी के किनारे सुबह से लेकर रात तक कच्ची शराब बेचने का अवैध कारोबार किया जा रहा है इसमें आजाद पार्क से लेकर ठिकाने तक गुर्गे लगे रहते हैं जो ग्राहक को शराब मुहैया करवा रहे हैं कॉलोनी वासी भी है परेशान आजाद पार्क से लगी कॉलोनी में रहने वाले लोग इस अवैध धंधे से परेशान हो चुके हैं कॉलोनी वासियों ने इस मामले में कई बार पुलिस सहित प्रशासन को सूचना दी है लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी
Tags
jabalpur
