रिक्शे से 2 एलईडी टीव्ही चुराने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
चुराई हुई दोनों एलईडी टीव्ही एवं घटना मे प्रयुक्त एक्सिस स्कूटी जप्त
जबलपुर (अनिल गर्ग) - थाना कोतवाली में दिनाॅक 5-6-’2020 को रूपलाल रजक उम्र 48 वर्ष निवासी कंचनपुर अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दोपहर 1 बजे रिक्शे में विक्टोरिया अस्पताल के पास स्थित हरिओम इलेक्ट्रानिक्स के यहाॅ से इलेक्ट्रानिक सामान लोड कर सिंघई कालोनी बी.ए. टांसपोर्ट में अनलोड करने जा रहा था जैसे ही पाण्डे चैक के पास पहुचा तभी किसी अज्ञात ने पीछे से रिक्शे मे लोड 2 एलईडी टीव्ही चुरा ली, आसपास के लोगो ने उसे चोरी की जानकारी दी है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई सम्पत्ति सम्बंधी घटनाओं में आरोपियों की पतासाजी कर चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों केा आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा, द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली श्री आर.के. मालवीय के नेतृत्व में टीम गठित कर पतासाजी हेतु लगाया गया ।
टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये आज दिनांक 10.06.2020 को 1. मेवालाल गुप्ता उर्फ अनुज पिता दिलीप गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी घमापुर कन्जड़ मोहल्ला थाना बेलाबाग 2. शुभम सिंह परमार पिता राजेन्द्र सिंह परमार 21 वर्ष निवासी उडिया मोहल्ला छोटी ओमती को मरघटाई रोड प्रेमसागर हनुमानताल सेे पकडा गया और बारीकी से पूछताछ की गयी जिन्होने ने घटना दिनांक 05.06.20 को दोपहर करीब 01 बजे पांडे चैक के पास से लोडिंग सायकिल रिक्षा से मषरूका 02 एलईडी टीव्ही चोरी कर बिना नंबर की काली एक्सेस स्कूटी से भागना बताये व चोरी की एलईडी टीव्ही आपस मे बांटकर अपने अपने घर मे रखना बताये। दोनो आरोपियो की निशादेही पर चुराई हुई एलईडी टीव्ही एवं घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की एक काले रंग की एक्सेस स्कूटी जप्त करते हुये दोनेां आरोपियेां को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि पकडे गये दोनो आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के है जिनके विरूद्ध लूट एवं मारपीट के अपराध थाना ओमती, गोरखपुर, कोतवाली, गोहलपुर , बेलबाग मे पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है।
*उल्लेखनीय भूमिकाः-* आरापियों को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी कोतवाली श्री आर.के. मालवीय, उप निरीक्षक यादवेन्द्र सिंह परिहार , प्रधान आरक्षक कैलाष मिश्रा, आरक्षक अरविन्द, तथा सीसीटीव्ही कन्ट्रोल में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक संगीता, महिला आरक्षक पूनम , की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur
