नहीं टूटी कोरोना की चैन एक हॉटस्पॉट खत्म होने तक दूसरी जगह पहुंचा संक्रमण
पहली बार ऑनलाइन होगी परीक्षा न छात्र कॉलेज आएंगे ना पर्यवेक्षक
हितग्राहियों के खाते में आए 54 करोड़ रुपए
जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है हर एक पखवाड़े में नया कोरो ना हॉटस्पॉट बन रहा है कोरोना संवेदनशील एक क्षेत्र में जब तक काबू पाया जाता है तब तक उसके आसपास के दूसरे इलाके में संक्रमण पहुंच जाता है तमाम प्रयास के बावजूद बनी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ रहा है शहर के बीच के कुछ इलाकों के बाद अब दूसरे क्षेत्रों से सटी घनी बस्तियों में नए केस मिल रहे हैं को रोना संक्रमित सीआरपीएफ कांस्टेबल की संख्या बढ़ने के साथ छोटी ओमती और सिंधी कैंप कोरो ना के नए हॉटस्पॉट बनने की कगार पर है आरपीएफ और बाकी दो क्षेत्र के कनेक्शन से 1 महीने में 36 संक्रमित मिले हैं सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाही अब तक हॉटस्पॉट बने क्षेत्र सहित उससे लगे जिन इलाकों में संक्रमित मिले हैं वहां सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाही सामने आई है सभी इलाके घनी आबादी और बस्ती क्षेत्र में हैं यहां की गलियां सक्रिय होने से गस्त और निगरानी कठिन है लोगों ने शुरुआत में निर्धारित दूरी नहीं रखी सुरक्षा उपायों को भी गंभीरता से नहीं लिया इससे कंटेनमेंट एरिया से लगे क्षेत्रों में संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है
पहली बार ऑनलाइन होगी परीक्षा न छात्र कॉलेज आएंगे ना पर्यवेक्षक
इंजीनियरिंग कॉलेजों की प्रायोगिक परीक्षाएं 16 जून से शुरू हो रही हैं पहली बार परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड पर होगा नई व्यवस्था के तहत शहर से बाहर रह रहे छात्रों को ना तो परीक्षा देने के लिए कॉलेज आना पड़ेगा ना ही पर्यवेक्षक और एक्सटर्नल को जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई है इसके तहत छात्रों का पंजीयन ईमेल आईडी मोबाइल नंबर अपडेट किए जा रहे हैं जिले भर से करीब 5000 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे
हितग्राहियों के खाते में आए 54 करोड़ रुपए
सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत जबलपुर संभाग में मई माह में 902 751 हितग्राहियों को ₹ 54 करोड़ 16 लाख 35 हजार की पेंशन राशि वितरित की जा चुकी है संयुक्त सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण आशीष दीक्षित ने बताया कि संभाग के सभी 8 जिलों के हितग्राहियों के खाते में सीधे सिंगल क्लिक से 1 तारीख को पेंशन राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाती है आशीष दीक्षित जी ने बताया कि विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत मई माह में जबलपुर जिले के 1404958 हितग्राहियों को ₹874800 की पेंशन सहायता राशि प्रदान की गई है
Tags
jabalpur
