करवड़ के राकेश डूंगरवाल, थांदला के समकित तलेरा व सुमित तलेरा कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित | Karwad ke rakesh dungarwal, thandla ke samkit talera va sumit talera corona yoddha

करवड़ के राकेश डूंगरवाल, थांदला के समकित तलेरा व सुमित तलेरा कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

करवड़ के राकेश डूंगरवाल, थांदला के समकित तलेरा व सुमित तलेरा कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित

थांदला (कादर शेख) - वैश्विक महामारी नोवल कोविड 19 के समय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के आहवान पर पूरा देश लॉक डाउन हो गया था। इस महामारी में देश के वीर सैनिक, पुलिस, डॉक्टर्स, पत्रकार, स्वास्थ्य व सफाई विभाग के कर्मचारी, पत्रकार बंधुओं ने समाज सेवा में कभी ना भुलानेवाली अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान की है। इसी तारतम्य में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा एवं राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ. रविन्द्र मिश्रा ने देश विदेश में फैले अपने संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आह्वान किया था कि इस दौरान शासन प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए उनका सहयोग करें व जन सेवा कर देश सेवा में अपना अमूल्य योगदान दे। उनके आदेश को शिरोधार्य कर मध्यप्रदेश की टीम प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, प्रभारी कीर्तिश जैन, प्रतिनिधि मनीष कुमठ के मार्गदर्शन में पत्रकार राकेश डूंगरवाल ने करवड़ अदम्य सेवा के अनेक उदाहरण प्रस्तुत किये है, वही थांदला नगर में युगल भाई समकित तलेरा व सुमित तलेरा ने भी मदद के हाथ आगे बढाते हुए आवश्यक लोगों को के लिये भोजन व्यवस्था की है। उनकी सेवा शौर्य के जस्बे की सराहना करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मध्यप्रदेश के राकेश डूंगरवाल, समकित तलेरा व सुमित तलेरा को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया है। उक्त जानकारी संगठन के राष्ट्रीय पीआरओ शेषनाथ शुक्ला ने व्हाट्सएप के माध्यम से दी। उनको मिले इस सम्मान पर प्रदेश के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारगण व अनेक सामाजिक संगठनों के साथ इष्ट मित्र व शुभचिन्तकों ने सेवा कार्य की सराहना करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए राष्ट्रीय संगठन के प्रति आभार माना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post