धार में प्रायवेट शिक्षक संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा
धार - आज धार में स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में प्राइवेट शिक्षक संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम धार एडीएम शेलेन्द्र सोलंकी को ज्ञापन सौपते हुए लॉकडॉउन के चलते अपनी आर्थिक स्थित को लेकर अवगत करवाया। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन पढ़कर भी सुनाया जिसमे बताया गया था कि प्राइवेट शिक्षक वर्ष में 10 माह ही कार्य कर पाते है हमें 10 माह का ही वेतन प्राप्त होता है तथा शेष दो माह हमें आर्थिक तंगी में काटना होते है. जिसमें हमारी थोड़ी बहुत जमा-पूंजी भी व्यय हो जाती है । हम में से अधिकांश शिक्षको का वेतन बहुत ही न्यूनतम है, यहां तक श्रमिकों से भी कम किन्तु हमारे लिये कोई श्रेणी निर्धारित नहीं होने से हम श्रमिक कार्ड की तरह किसी सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते है । हमारे शिक्षकों की स्थिति अत्यंत दयनीय होते हुए भी अधिकांश शिक्षकों के पास कोई बी.पी.एल. कार्ड नहीं है, अतः राशन की सुविधा का भी लाभ प्राप्त नहीं कर पाते है। लगभग तीन माह से जारी लॉकडाउन के चलते विद्यालय भी समय से पूर्व बंद हो गए थे तथा बहुत से विद्यालय, विद्यार्थियों से फीस की प्राप्ति नहीं होने के कारण मार्च माह का भी वेतन देने में असमर्थ रहे है, ऐसे में इस विषम परिस्थिति में सभी शिक्षकों के पास जमा पूंजी खर्च हो चुकी है । शासन के आदेशानुसार बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय खोलने के आदेश नहीं दिए है किन्तु हमारा निवेदन है कि मात्र शिक्षकों के लिये विद्यालय खोलने के आदेश प्रसारित करने की कृपा करें जिससे शिक्षक विद्यालय में जाकर आगामी शिक्षण सत्र बच्चों को घर पर ही रहकर शिक्षण करने के लिये प्रेरित कर सके तथा हम शिक्षकों को भी वेतन की प्राप्ति प्रारंभ हो सके । यदि आप ऐसा कर पाने में असमर्थ है तो किसी अन्य माधयम से हम शिक्षकों की सहायता करें अथवा हमें न्यूनतम वेतन का भुगतान करने हेतु हमारे विद्यालयों को निर्देशित करने की कृपा कर हमें इस संकट की घड़ी में सहयोग प्रदान करें ।
हमने विगत दो माह से आपसे कोई सहायता नहीं मांगी है किन्तु आगामी अनिश्चितता को देखते हुए आपसे अनुरोध करते है कि समाज के सबसे सम्माननीय वर्ग को इस विषम परिस्थिति में कोई उपयुक्त निर्णय लेकर आर्थिक समस्या को समाधान करें । हमें पूर्ण विश्वास है आप हम शिक्षकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए आवश्यक निर्णय लेकर हमारी समस्या का समाधान करेंगे । इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सचिन कुमावत, उपाध्यक्ष संदीप राठौर, प्रवीण सोनी , अनुराग सर, हितेश पाठक, अंकित राठौर ,अनिल सर , स्नेहा अग्रवाल , रीना राठौर , अंजली पंवार , अंशिका दुबे आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।
