ग्रामीणों ने विधायक को सोपा आवेदन कहा रोड का निर्माण जल्द हो
धामनोद (मुकेश सोडानी) - धरमपुरी विधायक पाचीलाल मेड़ा ने मंगलवार के दिन ग्रामीण क्षेत्र का सतत दौरा किया इस दौरान पंडनिया सेमल्दा डोल के ग्रामीणों ने विधायक मेड़ा को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि सेमलदा गांव कृषि प्रशस्त गांव है यहां सैकड़ों वाहन हरी सब्जी लेने के लिए बाहर से आते हैं साथ-साथ मनावर उमरबन आदि जगह पहुंचने का प्रमुख मार्ग यही है सैकड़ों आदिवासी और ग्रामीण इसी रोड से गुजरते हैं विगत कई दिवस से ठेकेदारों की आपसी प्रतिस्पर्धा और भुगतान न होने के कारण इस मार्ग का काम स्वीकृत होने के बाद भी अधूरा छोड़ दिया गया आगामी दिनों में बरसात के समय ग्रामीणों को उपरोक्त रोड से गुजरने के लिए मुश्किलों का सामना उठाना पड़ेगा ग्रामीणों ने उपरोक्त अधूरे पड़े रोड को जल्द निर्माण करने की बात कही इधर विधायक मेड़ा ने तत्काल धार कलेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारियों को उपरोक्त मामले एवं दिए गए ज्ञापन के संदर्भ में अवगत कराने की बातें वहां पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Tags
dhar-nimad
