करण सिंह सेन सहकारिता प्रकोष्ठ के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त | Karan singh sena sahkarita prakosht ke vidhayak pratinidhi niyukt

करण सिंह सेन सहकारिता प्रकोष्ठ के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

करण सिंह सेन सहकारिता प्रकोष्ठ के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

मनावर (पवन प्रजापत) - विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा मनावर उमरबन क्षेत्र के लिए सहकारिता प्रकोष्ठ के लिए प्रतिनिधि के रूप में पूर्व प्रबंधक करण सिंह सेन को विधानसभा क्षेत्र में सहकारिता प्रकोष्ठ में पीडीएस के संबंध में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। करण सिंह सेन क्षेत्र में सहकारिता संबंधित विकासखंड में संपूर्ण कार्य को देखेंगे। विधायक कार्यालय प्रभारी सुनील इस्के, सचिन भवेल, प्रेमसिंह मौर्य ,मोहन बुंदेला ,विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र मण्डलोई और जयस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post