घर के अंदर घुसकर जेवर एवं मोबाईल चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार | Ghar ke andar ghuskar jevar evam mobile churane wala aropi giraftar

घर के अंदर घुसकर जेवर एवं मोबाईल चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

चुराई हुई सोने की 1 अंगूठी, चांदी की 1 मेंहदी तथा 2 मोबाईल जप्त

घर के अंदर घुसकर जेवर एवं मोबाईल चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना संजीवनी नगर मे आज दिनाॅक 9-6-2020 को श्याम ठाकुर  उम्र 42 वर्ष निवासी कुगवाॅ ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह ड्राईवरी करता है। दिनाॅक 7-6-2020 को काम से घर वापस आकर घर में परछी में रात 10-30 बजे सो गया था, रात 3-30 बजे उठा तो देखा कि उसके घर का जेवरों वाला थैला घर के बाजू में कुलिया मे खाली पडा था। कोई अज्ञात चोर रात 10-30 बजे से रात 3-30 बजे के बीच घर के अंदर घुसकर घर की दीवाल मे खीले मे टंगा थैला जिसमें बच्ची की सगाई की सोने की अंगूठी वजनी 280 मिलीग्राम कीमती 5 हजार रूपये एवं चांदी की मेहंदी वजनी 5 तोला रखी थी चुरा ले गया है, तथा उसके सिरहाने रखा उसका मेाबाईल चुरा ले गया। साथ ही उसके घर के पास रहने वाले लोधी परिवार के घर से भी एक वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 5 हजार रूपये का अज्ञात चोर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रंमाक 195/2020 धारा  457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना में लिया गया।

                                 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई सम्पत्ति सम्बंधी घटनाओं में आरोपियों की पतासाजी कर चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों केा आदेशित किया गया है।

                         थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमति भूमेश्वरी चैहान ने  बताया कि आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डाॅ संजीव उइके एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा के मार्ग निर्देशन में चैकी प्रभारी धनवंतरी नगर उ.नि. आदित्य नारायण धुर्वे के नेतृत्व मे टीम गठित करते हुये आरोपी की पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये लगाया गया था, दौरान पतासाजी के टीम को ज्ञात हुआ कि  रेश्मा पटेल के घर एक व्यक्ति जिसका नाम इमरत चैधरी है आता जाता है, जो कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटा है, दिनाॅक 8-6-2020 की रात्रि में रेश्मा पटेल के घर आया था एवं श्याम ठाकुर के घर के पास खड़ा दिखा था, इमरत चैधरी के सम्बंध में पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि अधारताल बाइपास में राजा पाण्डे ट्रांसपोर्ट के आसपास रहता है, पतासाजी करते हुये इमरत चैधरी पिता धीरज चैधरी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिसनपुर जिला सागर हाल निवासी राजा पाण्डे का टा्रंसपोर्ट बाईपास को अभिरक्षा में लेकर चैकी धनवंतरी नगर लाया गया, एवं पूछताछ की गयी तो चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराई हुई अंगूठी, चांदी की मेंहंदी एवं दोनेा मोबाईल घर में तकिये के खोल में भरकर कम्बल मे लपेटकर अधारताल बाईपास स्थित किराये के मकान में छिपाकर रखना स्वीकार किया। इमरत चैधरी की निशादेही पर चुराये हुये जेवर एवं दोनेा मोबाईल जप्त करते हुये और भी वारदातों में पूछताछ जारी है। 

 *उल्लेखनीय भूमिका-* पतासाजी करते हुये आरोपी की गिरफ्तारी में चैकी प्रभारी धनवंतरी नगर उनि आदित्य नारायण धुर्वे प्रधान आरक्षक तेजराम पटेल, डालसिंह झारिया, आरक्षक बालगोविंद शर्मा, विनोद कुमार, की सराहनीय भूमिका रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post