गांव में तेज तूफान के साथ झमा झम बारिश हुई
खमारपानी (राजेन्द्र जाम्बोलकर) - विकास खण्ड बिछुआ के ग्राम खमारपानी और अन्तर्गत आने वाले गावो मे तेज तुफान के साथ झमा झम बारीस हुई।जानकारी अनुसार खमारपानी अन्तर्गत ग्राम देवरी मे तेज तुफान के कारण बड़ा पेड बिजली के तार पे गिर गया। किसी प्रकार की कोई जन हानी हुई। वही तीन चार विद्युत पोल गिरने के कारण गाव मे विद्युत सप्लाई पूरी तरह प्रभावित हो गई है।
Tags
chhindwada
