जुआ सट्टा शुरू करने की जुगत में बैठे सटोरिए | Jua satta shuru karne ki jugad main bethe satoriye

जुआ सट्टा शुरू करने की जुगत में बैठे सटोरिए

जुआ सट्टा शुरू करने की जुगत में बैठे सटोरिए

धामनोद (मुकेश सोडानी) - लाकडाउन के बाद लगातार क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश स्वतः ही लग गया था अब जैसे ही लाक डाउन खुला यह सब अवैध कारोबारी धीरे-धीरे अपना जाल फिर फैलाने में लगे हैं जहां दूधी चौराहे से लेकर पलाश होटल तक अवैध घासलेट डीजल के कारोबार ने पुनः जोर पकड़ लिया तो अब सटोरिए भी अपना कारोबार शुरू करने की जुगत में  लग गए गौरतलब है कि दूधी बगवानीया गुजरी सेमल्दा आदि क्षेत्रों में पर्ची से बड़े स्तर का सट्टे का कारोबार चलाया जाता था लेकिन लॉक डाउन के बाद यह कारोबार अपने आप ही बंद हो गये थे अब कुछ कारोबारी पुनः इस कारोबार को शुरू करने की जुगत में बैठे हैं यदि यह सब शुरू होता है तो निश्चित रूप से लाक डाउन में बेरोजगार बैठे मजदूर इन सब सटोरियों के जंजाल में फंस जाएंगे 


दो दिन पूर्व सट्टे जुएं के बनाए प्रकरण

  धामनोद थाना अंतर्गत गुजरी के समीप प्रधान आरक्षक महेश जाट ने जंगल में संचालित हो रहे जुए सट्टे पर कार्यवाही की तथा दो लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया  पुलिस के बताए अनुसार किसी भी हाल में सट्टा जुआ संचालित नहीं होने दिया जाएगा  हालांकि जो लोग सट्टे जुएं शुरू करने की कवायद में लगे हैं वह चोरी छुपे अपना कारोबार शुरू करने में लग चुके हैं


दूधी और  बगवानिया  गढ़  माने जाते है  सट्टे के यहां है बड़े कारोबारी 

गौरतलब है कि दूधी और बगवनिया  क्षेत्र तो सट्टे के कारोबारियो का गढ़ माना जाता है इन्हीं जगह पर अधिकांश रूप से सट्टे जुएं के कारोबारी है यह लोग भोले भाले आदिवासी मासूम लोगों को इस सट्टे की लत में गिरफ्त में फसाकर पहले अपने जाल में फंसाते हैं बाद जब लत का शिकार हो जाते हैं तो लगातार लोगों को सट्टे जुएं की आदत पड़ चुकी होती है कई बार तो क्षेत्र के कई लोग अपने घरों का सामान बेचकर भी सट्टे जुए में लिप्त रहे हैं और आखरी तक इससे छुटकारा ना पा सके थे हालांकि लाक डाउन में बंद होने के बाद लोगों की अपने आप यह आदत छूट गई थी लेकिन सट्टे के बड़े कारोबारी  अब फिर सक्रिय है वही धामनोद में भी छोटे-मोटे सटोरिए सक्रिय हो चुके हैं बताया जाता है कि धामनोद की एक कॉलोनी में  एक मकान में बड़े स्तर के सट्टे का कारोबार मोबाइल के माध्यम से किया जाता है लेकिन आज तक पुलिस के हाथ वहां तक नहीं पहुंच पाए



 यदि क्षेत्र में सट्टे की कारोबारी अपना व्यवसाय शुरू करने के जुगत में है तो उन   पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी

 एनके कंसोटिया
 एसडीओपी धामनोद

Post a Comment

Previous Post Next Post