22 किरायेदारों को घर में ही किया था क्वॉरेंटाइन, जांच के लिए ले गए | 22 kirayedaro ko ghar main hi kiya tha quarantine

22 किरायेदारों को घर में ही किया था क्वॉरेंटाइन, जांच के लिए ले गए


पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - मनमानी कॉलोनी शिवानी होटल के पास लाइफ टाइम किराना स्टोर है। महू निवासी किराने की दुकान का संचालन अनीश करते है ।  अनीश के पिता मोहम्मद रशीद जिनकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाई गई। अनीश को 27 मई बुधवार को धार भेजा था।

नगर पालिका प्रशासन द्वारा उनका मकान एवं दुकान को सील कर दिया था । सभी  किरायेदारों को  घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया था ।एवं रसीद के लड़के को संदिग्ध लगने से  धार अस्पताल भेजा गया था जिसकी जांच करने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  स्वास्थ्य विभाग की टीम  आज 2 जून मंगलवार को सुबह 11:30 बजे मौके पर पहुंची। और सभी किरायेदारों को जांच के लिए शासकीय अस्पताल पीथमपुर लेकर गई।   डॉ रविंद्र जोशी के साथ स्वास्थ्य दल  मौके पर पहुंचा।  आज मंगलवार को सभी किरायेदारों को एंबुलेंस द्वारा जांच के लिए पीथमपुर शासकीय अस्पताल लेकर गए। इसमें पहली खेप में  10 लोगों को व दूसरी खेप में अन्य 12 लोगों को  जांच के  12:00 बजे लेकर गए। मेडिकल ऑफीसर चमन दीप अरोरा ने बताया सभी 22 लोगों की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post