जिस तेजी से बुरहानपुर कोरोना युक्त हुआ था, उतनी ही तेजी से बुरहानपुर कोरोना मुक्त हुआ - पूर्व मंत्री अर्चना दीदी | Jis teji se burhanpur corona yukt hua tha utni hi teji se

जिस तेजी से बुरहानपुर कोरोना युक्त हुआ था, उतनी ही तेजी से बुरहानपुर कोरोना मुक्त हुआ - पूर्व मंत्री अर्चना दीदी

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न

जिस तेजी से बुरहानपुर कोरोना युक्त हुआ था, उतनी ही तेजी से बुरहानपुर कोरोना मुक्त हुआ - पूर्व मंत्री अर्चना दीदी

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने आज बुरहानपुर की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग (वीडियों कॉन्फ्रेसिंग) में विभिन्न विषय रखकर विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने कहा कि जिस तेजी से बुरहानपुर कोरोना युक्त हुआ था उतनी ही तेजी से बुरहानपुर कोरोना मुक्त हुआ है। कोविड-19 कोरोना मुक्त के लिए कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन। हम सबकी जिम्मेदारी और प्राथमिकता है, कि इस स्थिति को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि अब कोई मोहल्ला-गांव कंटेन्मेंट न किया जाकर इसे सीमित किया जाए। नगर निगम को 4 भागों में विभाजित कर निर्माण कार्यों में तेजी लाने, इम्युनिटी पावर बढ़ाने हेतु औषधि की उपलब्धता और जागरूकता की बात कही।


अर्चना दीदी ने किसानों की अनेक समस्याओं, कृषि, फल-सब्जी व्यापारियों-विक्रताओं, धार्मिक स्थलों, आयुष क्लिनिक, कंटेन्मेंट क्षेत्रों, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, निर्माण कार्यों, शादी एवं शवयात्रा में संख्या इत्यादि प्रमुख विषयों को लेकर विस्तृत चर्चा की।

Post a Comment

0 Comments