एमपी ऑनलाइन पर शहरी गरीब श्रमिक की पजीयन के लिए भीड़ नजर आई
इंदौर (पंकज जयपाल) - नगरीय असंगठित गरीबी मे जीवन यापन करने वालो का पंजीयन कीया जा रहा हे हर गरीबी मे काम करने वालो को सरकार की तरफ से सभी पथ विक्रेता भाई-बहन को जेसे खाद्य, पानीपूरी, हस्तशिल्प फास्टफूड, सिलाई, का काम हो या छोटी कटलरी . पानी पुरी की दुकान हो आदि बेच कर अपनी जीवीका यापन करते है उन गरीब परिवार के भाई-बहनो के लिए पंजीयन किये जा रहे है जीस से हर पजीयन करने वालो को आधार काड और समग्र आई डी और बैक की आधार से जुडी पास बुक दो पासपोर्ट फोटो पर पजीयन किया जा रहा है । इस योजना के अन्तर्गत 10000/- रूपये के लोन तक की पात्रता भाजपा की सरकार दुवार रखी गई है ।
अब इस योजना के अन्तिम दिन बचे होने पर सभी जगह एम .पी. आन लाईन की दुकानो पर भी पजीयन प्रतिक्रिया कल तक जारी रहैगी कल इस का अन्तिम दिन रहेगा. आज अभी शाम तक मध्य प्रदेश मे लगभग 5. लाख पजीयन हो चुके है । वही इदोर मे आज तक 68 हजार पजीयन दोपहर तक कर दिये गये है । और अभी कल का दिन और पजीयन का रहैगा ।
भा. जनता पाटी दुवारा लाकडाउन मे कई लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री और मुख्य मन्त्री दुवारा यह नगरीय असगठित से घरो मे काम करने वाली महिलाएं पुरूष हो जो घर मे रहकर सिलाई करती हो या ठैलो पर सब्जी बेचने का काम करते हो एसे सभी लोगो को इस योजना के माध्यम से उन्है मदद मिल सके वही अभी सोसल डिस्टेसीग ओर मास्क का पालन करते हुए आज वा्र्ड न. 21 सागर विहार कालोनी मे 315 असगठित मजदूरो के पजीयन करावा कर जमा भी करावा दिये है
Tags
indore