जिला चिकित्सालय जबलपुर मैं भी शुरू हुई टू नॉट लैब | Jila chikitsalay jabalpur main bhi shuru hui to not lab

जिला चिकित्सालय जबलपुर मैं भी शुरू हुई टू नॉट लैब

जिला चिकित्सालय की टू नॉट  लैब में भी अब सैंपल की जांच


जबलपुर (संतोष जैन) - सिंधी कैंप एवं जयप्रकाश नगर कंटेनमेंट जोन से मुक्त

पाटन नगर परिषद क्षेत्र नया कंटेनमेंट जोन घोषित

जिले में कराई जाएगी पूल सेंपलिंग

समूह में एकत्रित किए जाएंगे जांच सैंपल

उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा की परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ी

उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थी परेशानियों के समाधान के लिए ,संयुक्त संचालक उच्च शिक्षा से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं

डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार को उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विद्यार्थियों की समस्या के समाधान के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया

कॉलेज की फीस एवं हॉस्टल का किराया मांगने वालों पर प्रशासन करेगा कठोर कार्यवाही

पाटन के एक ही परिवार के 5 लोगो को निकला कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर - जिला अस्पताल विक्टोरिया की लैब से कन्फर्मेशन हेतु भेजे गये 6 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट आज सोमवार की रात आईसीएमआर लैब से प्राप्त हो गई है । परीक्षण में सभी 6 सेम्पल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । कोरोना के इन नये मामलों में पाटन के एक ही परिवार के पाँच सदस्य शामिल हैं । इनमें 78 वर्षीय वृद्ध सहित दो पुरुष एवं तीन महिलाएं शामिल हैं । इन सभी को विक्टोरिया अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है । इन पाँच व्यक्तियों के अलावा बल्दी कोरी की दफाई शीतला माई घमापुर की 62 वर्ष की महिला को भी प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया  है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 317 हो गई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post