राज्यपाल टंडन की हालत नाजुक वेंटीलेटर सपोर्ट पर | Rajyapal tandan ki halat najuk ventilator support pr

राज्यपाल टंडन की हालत नाजुक वेंटीलेटर सपोर्ट पर 

भाजपा कर रही डर्टी पॉलिटिक्स कमलनाथ शिवराज बोले इंटरनेशनल झूठे हैं दिग्विजय 


भोपाल (संतोष जैन) -  मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक हो गई है उनका इलाज लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है राज्यपाल के एडीसी आशुतोष गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है वे राज्यपाल के साथ लखनऊ गए हुए हैं इधर राज्यपाल को 11 जून को यूरिन में दिक्कत के साथ बुखार होने पर मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था राज्यपाल के लिवर में दिक्कत पाई जाने पर सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया उसके उपरांत पेट में रक्त का स्त्राव बढ़ गया जिसके चलते उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन के बाद उनको आईसीयू में रखा गया है इसके बाद टंडन की हालत नाजुक हो गई उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है दूसरे राज्यपाल को सौंपा जा सकता है प्रभात राज पाल लालजी टंडन के नए मेडिकल बुलेटिन के बाद याची गलियारों में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि उनकी छुट्टियां बढ़ सकती हैं और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अथवा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को मध्यप्रदेश प्रभार सौंपा जा सकता है भाजपा कर रही डर्टी पॉलिटिक्स कमलनाथ शिवराज बोले इंटरनेशनल झूठे हैं दिग्विजय कूट रचित वीडियो मामले में प्रदेश में गरमाई राजनीति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कूट रचित वीडियो दिग्विजय सिंह के ट्विटर हैंडल से जारी और डिलीट करने का मामला तूल पकड़ लिया है रविवार को एफ आई आर के बाद कांग्रेश दिग्विजय पक्ष में खड़ी हो गई एक तरफ दिग्विजय ने कार्यवाही को सीएम के इलाके में चिटफंड मामले से जुड़ा वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि भाजपा डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है यदि वीडियो एडिट किया गया है तो ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होना चाहिए इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है सोमवार को रायसेन जिले के गांव में दिग्विजय सिंह को इंटरनैशनल झूठा करार दिया है दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज को घेरा दिग्विजय सिंह ने मामले को आदिवासियों से जोड़ते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज के गृह जिले में आदिवासियों के हक के लिए आवाज उठाई तो सरकार बदले की कार्रवाई कर पर उतर आई है उन्होंने  हमला बोल दिया बोला कि बुधनी के आदिवासियों को शिवराज सिंह के दलालों ने ठगा है ठगी की कार्रवाई के विरुद्ध उन पर एफ आई आर दर्ज नहीं हुई है जब उनके हक की आवाज उठाई और कहा कि आपके दरवाजे पर आकर धरना देना होगा दिग्विजय ने कहा कि उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इस बात को भी की भी जांच होनी चाहिए कि आखिर वीडियो को एडिट किसने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post