जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन | Jal jivan mission ke antargat har ghar jal vishay pr karyshala

जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

बालघाट (देवेंद्र खरे) - जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाने के लिए वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यशील नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज 10 जून को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा नेताम, जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जल जीवन मिशन के लक्ष्य पूर्ति के लिए कार्ययोजना बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।

     जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन ने कार्यशाला में कहा कि हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जो भी योजना ग्राम स्तर पर बनायी जाना है उसमें ग्राम के लोगों की सहभागिता होना चाहिए। ग्राम की नल-जल योजना तैयार करने जो भी समिति बनायी जाये उसमें महिलाओं की अधिक से अ‍धिक भागीदारी होना चाहिए। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की उपयोगिता के बारे में जागरूक बनाने के लिए अभियान चलाया जाये।

     कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कार्यशाला में कहा कि हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। पूरे विश्व में उपलब्ध पीने लायक पानी का मात्र 4 प्रतिशत ही हमारे देश में उपलब्ध है। अत: हमें शुद्ध पेयजल की महत्ता को समझना चाहिए और हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाकर पानी की एक-एक बूंद का सदुपयोग सुनिश्चित करना चाहिए। गांव की नलजल योजना बनाते समय ग्रामीणों की आवश्यकता को ध्यान में रखा जाये और योजना को इस तरह से बनाया जाये कि गांव के लोगों को लंबे समय तक उससे पानी मिलता रहे।

     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री डी पी मंगोरे ने कार्यशाला में बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल कनेक्शन उपलब्ध कराना है। इसके लिए ग्रामीणों की सहभागिता से कार्ययोजना तैयार की जा रही है। बालाघाट जिले में कुल 03 लाख 22 हजार 407 ग्रामीण परिवार है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा वर्तमान समय तक जिले में 549 योजनायें निर्मित कर 88 हजार 133 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया जा चुका है। शेष 02 लाख 34 हजसार 274 ग्रामीण परिवारों को वर्ष 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन देने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य पूर्ति के लिए कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है। कार्यशाला में जनपद पंचायत के अध्यक्षों एवं जिला पंचायत के सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिये।

Post a Comment

Previous Post Next Post