जिला प्रशासन की अनदेखी कही भारी ना पड़ जाए-महेश पटेल
*जिले में बसे है बंद, चार पहिया वाहनों में जमकर हो रही ओवर लोडिंग*
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - आदिवासी अंचल बहुल अलीराजपुर जिले में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व आरटीओ की अनदेखी के कारण पिछले 10 दिनों से जिले में चार पहिया, वह तीन पहिया सवारी व लोडिंग वाहनों में यात्री जनता को भेड़ बकरियों की तरह ठूंस ठूंस कर बिठाकर जमकर अवैध रूप से लोडिंग की जा रही है। साथ ही जिले से प्रतिदिन तूफान जीप में 20 से 25 सवारियों को बिठाकर गुजरात तक छोड़ा जा रहा है ओर लाया जा रहा है।इस और जिला प्रशासन का बिल्कुल ध्यान नहीं होने से जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे की आशंका है। सोशल डिस्टेंस का जरा भी पालन इनमें नहीं हो रहा है।जिले के अधिकारी व जिम्मेदार अफसर भ्रष्टाचार में लिप्त है, और उनका इस अवैधानिक गतिविधियों पर कोई ध्यान नहीं है। उक्त आरोप जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति में लगाते हुए बताया कि जिले में जिला प्रशासन पूरी तरह से पंगु बन कर और चुप्पी साध कर बैठा हुआ है। जिले की व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा रही है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने आगे बताया कि जिला प्रशासन की लापरवाही किसी दिन ग्रीन झोन बने इस जिले में भारी नहीं पड़ जाए। क्योंकि इन वाहनों में किसी भी प्रकार से ना तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है और ना ही यातायात की नियमों का पालन हो रहा है। गुजरात राज्य के गोंडल, राजकोट जामनगर आदि बड़े शहरों के लिए प्रतिदिन टंकी ग्राउंड से गुजरात राज्य की बसे बस स्टैंड आदि स्थानों से अवैध ढंग से आदिवासी मजदूरों को भरकर जा रही है।जिनमें भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है।यह एक गंभीर चिंता का विषय है इस और प्रशासन जानबूझकर अनदेखी कर रहा है, इसके अलावा जिला मुख्यालय सहित अलीराजपुर जोबट उदयगढ़ भाबरा, नानपुर कठ्ठीवाड़ा आदि कस्बाई इलाकों में भी प्रतिदिन तूफान जीप वह लोडिंग वाहनों में ग्रामीण जनता बेख़ौफ़ आ जा रही है जिसकी रोकथाम के लिए भी प्रशासन ने कोई कार्यवाही अभी तक नहीं कि है। जिससे दुर्घटना होने पर जन हानि हो सकती है इस और पुलिस प्रशासन विभाग को कार्यवाही करना चाहिए।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, कार्यवाह अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर नपा अध्यक्ष सेना पटेल व कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन की इस मामले में की जा रही अनदेखी लापरवाही पर आक्रोश जताते हुए चेतावनी दी है कि प्रशासन ने इस और ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन का रुख अपनाएगी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि और जहां प्रदेश के सीएम व देश के पीएम कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर जोर दे रहे हैं वही स्थानीय प्रशासन जिले के नगर कस्बा क्षेत्रों में बाजारों में आने वाली भीड़ के प्रति भी सोशल डिस्टेंस का पालन करने में असफल सिद्ध हो रहा है इस और भी प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
Tags
alirajpur
