समेकित वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली द्वारा भुगतान करने वाल प्रथम ब्लाक बना खकनार | Samekit vitriy prabandhan suchna pranali dvara bhugtan karne

समेकित वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली द्वारा भुगतान करने वाल प्रथम ब्लाक बना खकनार

समेकित वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली द्वारा भुगतान करने वाल प्रथम ब्लाक बना खकनार

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यकारि अध्यक्ष दिलीप इंगले जिलाध्यक्ष संजय चौधरी एवं जिला सचिव सुरेश पवार को राज्य शिक्षा सेवा के शिक्षक साथियों द्वारा अवगत कराया गया। की हमे सातवें वेतनमान से भुगतान नहीं हो रहा है, यह भुगतान हमे छ: माह पुर्व से होना था। दिलीप इंगले द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेकर बीडीओ रविंद्र महाजन खकनार से चर्चा की उन्होंने मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ को आश्वस्त किया था। कि अप्रैल पेड़ इन मई के वेतन का भुगतान सातवें वेतनमान से किया जायेगा। और उन्होंने आज वह शिक्षक हितेषी वादा पुर्ण कर इसकी सुचना मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यकारि अध्यक्ष को एवं ब्लाक सचिव सुनील कोटवे को दी| इस संबंध में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल कोषालय अधिकारी रविन्द्र कुमार गांधी से भी मिला था। बुरहानपुर जिले का खकनार ब्लाक Ifmis से राज्य शिक्षा सेवा के शिक्षकों का भुगतान करने वाला प्रथम ब्लाक बना है। उपरोक्त जानकारी सुनील कोटवे ने दी। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ बिडिओ रविंद्र महाजन, एकनाथ चौधरी, समस्त लिपिक स्टाफ एवं इस कार्य को सम्पन्न करने वाले सभी का बहुत बहुत आभार एवं साथ ही खकनार ब्लाक के समस्त राज्य शिक्षा सेवा के साथियों को बहुत बहुत बधाई
"शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के लिए संघर्ष करने वाला संगठन मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ बुरहानपुर।

Post a Comment

Previous Post Next Post