जलभराव से मुक्ति दिलाना होगी पहली प्राथमिकता
जिले के 629 प्राथमिक माध्यमिक स्कूलों के बैंक खाते होंगे बंद
जबलपुर (संतोष जैन) - निगमायुक्त का पदभार संभालने के बाद अनूप कुमार सिंह बोले शहर को जलभराव से मुक्ति दिलाना प्राथमिकता होगी बरसात के दौरान कहीं भी लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े और सिस्टम दुरुस्त हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाएंगे यह बात में नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार सिंह ने शनिवार को शाम निगम मुख्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद कही उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों को शहरी व्यवसाई उत्थान योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने विशेष प्रयास किए जाएंगे इसके साथ ही शहर वासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराना भी प्राथमिकता होगी विकास कार्यों को देंगे गति
जिले के 629 प्राथमिक माध्यमिक स्कूलों के बैंक खाते होंगे बंद
स्कूल शिक्षा विभाग ने जिले के 629 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बैंक खातों को बंद करने का निर्णय किया है इस संबंध में स्कूलों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं नई व्यवस्था के तहत सीनियर स्कूल के सिंगल खाते में संस्थाओं का संचालन किया जाएगा खातों की राशि आर एस को ट्रांसफर की जाएगी स्कूलों में इंटीग्रेटेड सिस्टम भी लागू किया जाएगा इसके तहत स्कूलों के शिक्षकों को दूसरे स्कूल में जाकर पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी जबलपुर संभाग में करीब 7000 प्राथमिक माध्यमिक हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल हैं इनमें से 45 00 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बैंक खाते बंद कर सिंगल अकाउंट खोला जाएगा जिस का संचालन बड़े स्कूल हाई स्कूल या हायर सेकेंडरी स्कूल करेंगे
Tags
jabalpur