सेवा ही धर्म के नाम को लेकर चली ब्लड डोनेशन टीम थांदला हर सेवा कार्य मे रहती है सबसे आगे | Seva dharm ke naam ko lekar chali blood donation team

सेवा ही धर्म के नाम को लेकर चली ब्लड डोनेशन टीम थांदला हर सेवा कार्य मे रहती है सबसे आगे

सेवा ही धर्म के नाम को लेकर चली ब्लड डोनेशन टीम थांदला हर सेवा कार्य मे रहती है सबसे आगे

थांदला (कादर शेख) - उस समय ब्लड डोनेशन टीम 24×7 की स्थापना की गई थी जब एक गंभीर केश में ब्लड न मिलने के कारण बोहरा समाज की महिला की हालात खराब हो गयी थी उसी दिन 4 मई 2018 के दिन टीम के मुख्य 3 कोऑर्डिनेटर ने मिलकर थांदला ओर आसपास में ब्लड की पूर्ति करने के लिए एक ग्रुप बनाने का संकल्प लिया ओर सोशल मीडिया पर अपने इस कार्य के बारे में बताया तुरंत ही 27 ब्लड डोनर टीम में जुड़ने को तैयार हो गए उनके साथ चली टीम आज देखते ही देखते वृहद रूप में पहुच चुकी है| ब्लड डोनेशन टीम 24×7 के मुख्य सदस्यों द्वारा बताया गया कि थांदला में ब्लड की कमी को देखते हुए 4 मई 2018 को *अजय सेठिया, समर्थ उपाध्याय,प्रशांत उपाध्याय,श्याम मोरिया,आनंद चौहान,मनीष बघेल,स्वप्निल जैन,अर्पित जैन, आनंद राठौर,नीरज श्रीवास्तव गज्जू पाटीदार संदीप नायक* ने मिलकर शुरू किया था उसके बाद समय जैसे जेसे आगे बढ़ता गया कारवाँ बढ़ता गया और चैन बनती गयी इसी कड़ी में आज ब्लड डोनेशन बढ़ते हुए 424 डोनर के साथ सेवा में उपलब्ध है जो कि हर जगह ब्लड उपलब्ध करवाती है साथ ही अभी तक 395 रक्तदान ब्लड डोनेशन टीम के सदस्यों द्वारा किया जा चुके है एव बाहर प्रदेश में वहां के रक्तदुत के सहयोग से 650 से अधिक ब्लड डोनेशन सफलता पूर्वक कारवे दिए है | टीम के सदस्यों ने बताया कि टीम चाहे कोई भी सेवा कार्य हो उसमे हर दम तैयार रहती है अभी कोरोना महामारी में भी देश 22 मार्च से लॉकडाउन है तब से अभी तक टीम द्वारा प्रशासन के सहयोग से निरंतर हर क्षेत्र में सहायता की जा रही है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है| अभी तक 4 अवार्ड भी ब्लड डोनेशन टीम को उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है| टीम के सदस्यों द्वारा अभी तक 13 गुमसुदा एव विछिप्त  लोगो को भी राज्य के अन्य कोऑर्डिनेटर की मदद से घर तंक भेजा गया है इसके अलावा टीम द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जा चुका है और समय समय पर हर सेवा कार्य मे शासन प्रशाशन हो या आम नागरिक सबके साथ हरसमय मदद के लिए टीम तैयार रहती है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post