आबकारी अधिकारी सिंगनाथ लगातार दबिश देकर कर रहे कार्रवाई लाखों रुपए की शराब जप्त
धामनोद (मुकेश सोडानी) - धरमपुरी आबकारी विभाग लगातार क्षेत्र में हाथ भट्टी और अवैध शराब परिवहन पर कार्रवाई कर रही है गत माह में उन्होंने कई जगह कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किए प्राप्त जानकारी के अनुसार गत सप्ताह भी सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में आबकारी अधिकारी
एस एन सिंगनाथ ने धामनोद के छोटी बुटी क्षेत्र मे दबिश देकर लगभग 9330 किलोग्राम महुआ लहान बरामद मौके पर लहान के सैंपल लेकर नष्ट कर 350 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915/2000 की धारा 34 (1) (क)(च) के 13 प्रकरण एवं धारा 34(2) का 01 प्रकरण इस प्रकार कुल 14 कायम किये गये
जप्त की गई सामग्री का अनुमानित मूल्य 5,01,500 रूपये था वही धरमपुरी मे टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए धरमपुरी के ग्रामीण क्षेत्र निबोला, सुन्दरेल, गुलाटी, मे दबिश देकर चालू भट्टी मदिरा की पकडी गई जिसमे 95 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर 2300 किलोग्राम महुआ लहान बरामद मौके पर लहान के सैंपल लेकर नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915/2000 की धारा 34(1) (क)(च) के 4 प्रकरण एवं धारा 34(2) का 01 प्रकरण इस प्रकार कुल 05 कायम किये गये जप्त की गई सामग्री का अनुमानित मूल्य 162500/- रूपये है आबकारी अधिकारी एसएन सिंह नाथ ने बताया कि क्षेत्र में चाहे परिवहन अवैध परिवहन किसी भी शराब का हो किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी
कार्यवाही सतत जारी रहेगी अवैध शराब परिवहन पर लगेगी लगाम
इधर चर्चा में आबकारी अधिकारी सिंगनाथ ने बताया कि आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ लगातार सतर्क है यदि अवैध शराब के परिवहन से संबंधित कहीं से भी जानकारी प्राप्त होती है तो तत्काल कार्रवाई की जाती है साथ नर्मदा परिक्षेत्र में किसी भी कीमत पर शराब का परिवहन नहीं होने दिया जाएगा
Tags
dhar-nimad
