जबलपुर सीएमएचओ और सिविल सर्जन को हटाया, कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लापरवाही भारी पड़ी
लॉक डाउन में शक्ति से कम हुई दुर्घटनाएं फिर बढ़ने लगा ग्राफ
नगर निगम ने बंद की 14 रसोई सिर्फ एक से बांटा जा रहा भोजन
424 मशीनों से लैस 42 टीमें छिड़क रही दवा
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लापरवाही बरतना प्रभारी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ डॉ मनीष मिश्रा को भारी पड़ गया लगातार गड़बड़ी की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को मिश्रा के प्रभार छीन लिया उन्हें उनके मूल पद रेडियोलॉजिस्ट पर विक्टोरिया अस्पताल भेज दिया है विक्टोरिया अस्पताल में आने वाले को कोरो ना कि जांच में कोताही पर डॉक्टर राजकुमार चौधरी को भी सिविल सर्जन सी एस के प्रभार से मुक्त कर दिया
लॉक डाउन में शक्ति से कम हुई दुर्घटनाएं फिर बढ़ने लगा ग्राफ
जिले में lock डाउन का असर सड़क हादसों में भी दिखा जिले में 21 मार्च से 2 मई तक लॉक डाउन शक्ति से सड़क हादसों में 55% की गिरावट आई लेकिन जैसे-जैसे लॉक डाउन में हादसों का ग्राफ भी बढ़ता गया जिले में सड़क हादसों में प्रतिदिन औसतन एक मौत होती है lock डाउन के दौरान 70 दिनों में 51 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई 35 लोगों की मौत नेशनल और स्टेट हाईवे पर हुए हादसे में हुई जबकि 5 लोगों ने शहरी सीमा में हुए हादसे में जान गवाई
नगर निगम ने बंद की 14 रसोई सिर्फ एक से बांटा जा रहा अब भोजन
अनलॉक एक में सामान्य हो रहा जनजीवन को रोना संकटकाल और उनकी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से शुरू की गई 14 रसोइयों को बंद कर दिया गया है वर्तमान में केवल गोकुलदास धर्मशाला स्थित रसोई ही संचालित की जा रही है कच्चे राशन का वितरण भी बंद लॉक डाउन में जिला प्रशासन रेड क्रॉस सोसाइटी स्वयंसेवी संगठनों और दानदाताओं के माध्यम से जरूरतमंदों को कच्चा राशन उपलब्ध कराया जा रहा था कामकाज पटरी पर लौटने के बाद कच्चे राशन का वितरण भी बंद कर दिया गया है
424 मशीनों से लैस 42 टीमें छिड़क रही दवा
को रोना संक्रमण काल में नगर निगम की 42 टीमें शहर को सैनिटाइज कर रही है तीन दलों में में 24 घंटे सेवाएं दे रही हैं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक लाक डाउन से लेकर अब तक करीब 33600 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय सहित रहवासी क्षेत्रों में किया गया है इसके अलावा अन्य दवाओं का छिड़काव भी लगातार किया जा रहा है और इन क्षेत्रों में यह टीमें विशेष रूप से दिन में दो बार दवा का छिड़काव कर रही हैं और वेस्ट मटेरियल को बाय बेस्ट मेडिकल प्लांट में भिजवा रही है
Tags
jabalpur