शहर के चार कंटेनमेंट जोन खत्म, अब 11 बचे सुखसागर के गर्ल्स हॉस्टल में बनेगा डॉक्टर कॉन्टिन सेंटर
1 महीने में 25 हजार लोगों ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
जल्द गुलजार होंगे माल होटल और रेस्टोरेंट
जबलपुर (संतोष जैन) - अनलॉक एक के बीच शुक्रवार को को रोना हॉटस्पॉट से अच्छी खबर आई जांच में लगातार संक्रमित मिलने से खतरनाक बन गए चार कंटेनमेंट जोन शुक्रवार को खत्म कर दिए गए और पाजी टू की चैन मिलने के बाद चांदनी चौक सहित तीन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था 21 दिन और उससे ज्यादा समय से चारों कंटेनमेंट जोन में कोई नया पॉजीटिव केस सामने नहीं आया उसके बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन ने चांदनी चौक ठक्कर ग्राम नर्मदा नगर गोहलपुर और शेष नगर में कंटेनमेंट जोन को अलग कर दिया है
सरकारी अस्पतालों की covid-19 डॉक्टर को जल्द ही सुख सागर को बेड केयर सेंटर के एक हिस्से में current time किया जाएगा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है सुख सागर कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल को डॉक्टर Quarantine सेंटर बनाया जा रहा है
जल्द गुलजार होंगे माल होटल और रेस्टोरेंट
बाजार खुलने के बाद अब माल और होटल रेस्टोरेंट सहित दूसरे व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 8 जून से कारोबार की अनुमति मिल सकती है इस बात को ध्यान में रखते हुए उनकी तैयारियां तेज हो गई हैं शहर के कारोबारियों ने नया स्टार्ट किया है इसी प्रकार रेस्टोरेंट में भी ग्राहकों के हिसाब से संचालक पूरी योजना बनाने में जुटे हैं अभी रेस्टोरेंट के खाने की सामग्री होम डिलीवरी से बेचने की अनुमति है लेकिन नए नियमों में ग्राहक वहां बैठकर भोजन कर सकेंगे
Tags
jabalpur