इस बार सोशल मीडिया पर लड़ा जाएगा विधानसभा उपचुनाव
राज्यसभा हार गए तो फूल सिंह बरैया को विधानसभा का टिकट
कोरोना से डर रहा स्टाफ कोई छुट्टी पर गया तो किसी ने ज्वाइन नहीं किया
भोपाल (संतोष जैन) - मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चलेगा वर्चुअल रैलियां होंगी कोरो ना संक्रमण के खतरे के चलते सियासी दल वाले भड़काऊ रैलियों से परहेज करेंगे प्रदेश के 15 जिलों की 24 विधानसभा सीटों में उपचुनाव होना है इसके लिए भाजपा और कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर फोकस किया है इसको लेकर आमजन के मोबाइल नंबर जुटाए जा रहे हैं ताकि सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए उन तक पहुंचा जा सके फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम आदि माध्यमों पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कैंपेन शुरू किया गया है
राज्यसभा हार गए तो फूल सिंह बरैया को विधानसभा का टिकट
कांग्रेश ने बनाई पैनल तीन पूर्व मंत्री भी शामिल प्रदेश में होने वाले 24 विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेसमें हर सीट पर दो से तीन नामों की पैनल तैयार की है इसके लिए वरिष्ठ नेताओं से सलाह ली जा चुकी है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इन नामों को लेकर सर्वे भी करा रहे हैं पैनल में राज्यसभा उम्मीदवार फूल सिंह बरैया का भी नाम है वोटों के समीकरण के हिसाब से फूल सिंह बरैया की जीत की उम्मीद कम है यदि बरैया राज्यसभा चुनाव हारते हैं तो उनको डबरा से उप चुनाव का टिकट मिल सकता है यहां भाजपा से इमरती देवी उम्मीदवार को सकती हैं
को रोना से डर रहा स्टाफ कोई छुट्टी पर गया तो किसी ने ज्वाइन नहीं किया
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही अब इलाज की समस्या सामने आ रही है प्रदेश के कुछ अस्पतालों में स्टाफ के बावजूद संक्रमित पाए जाने के कारण डॉक्टर नर्स सहित अन्य स्टाफ अस्पताल आने में कतरा रहा है जरूरत के अनुसार डॉक्टर और बेड कम होने से मरीजों की आफत हो गई है हालांकि कुछ जगह डॉक्टर संघर्ष करते हुए अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं
जबलपुर में निजी अस्पताल खुले तो कई डॉक्टर स्टाफ गायब
लाग डाउन के बाद सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीज कम हो गए थे कोविड हॉस्पिटल और फैसिलिटी सेंटर को छोड़कर बाकी अस्पतालों में स्टाफ की कमी आ रही थी लेकिन अनलॉक एक के बाद प्रशासन ने सभी अस्पतालों में को रोना के अलावा अन्य मरीजों के उपचार के निर्देश दिए अस्पतालों के दरवाजे खुल गए मरीज भी आने लगे लेकिन अस्पतालों का स्टाफ घरों को लौट गया है।
Tags
jabalpur
