मेट्रो बस और ऑटो में सफर से लोगों ने बनायी दूरी
हजारों राजस्व प्रकरण लंबित नए आवेदन भी पहुंचने लगे
जबलपुर (संतोष जैन) - जेसीटीएने शहर में छह रूटों पर 30 मेट्रो बसों का संचालन शुरू कर दिया है लेकिन शहर वासी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का उपयोग करने से बच रहे हैं यही स्थिति ऑटो की भी है इस संबंध में यात्रियों का कहना है कि सोशल डिस्टेंस को रोना संक्रमण से बचने के लिए वे ऐसा कर रहे हैं 20 से 30% यात्री मेट्रो बसों में पहले दिन सोमवार को परमिट के अनुपात में 15 पीस दी लोगों ने सफर किया जबकि मंगलवार को 20 से 25% यात्रियों ने मेट्रो बसों में सफर किया बुक कर रहे ऑटो पुलिस और प्रशासन की सख्ती के कारण सड़कों पर पहले जैसी ऑटो की धमाचौकड़ी नहीं है लोग सामान्य ऑटो में सफर करने की बजाय पूरा ऑटो बुक कर रहेैं है
हजारों राजस्व प्रकरण लंबित नए आवेदन भी पहुंचने लगे
लोक सेवा केंद्र हुए शुरू सीमांकन नामांतरण और बटवारा के आवेदनों की कतार लाक डाउन के चलते राजस्व न्यायालय में नामांतरण बंटवारा सीमांकन के मामले अटके हुए हैं लंबित प्रकरणों की संख्या लगातार बढ़ रही है फरवरी और मार्च के अंत तक यह संख्या 9000 से अधिक थी अनलॉक एक के तहत राजस्व न्यायालय शुरू नहीं हुए हैं अब लोक सेवा केंद्र शुरू हुए हैं तो नए आवेदन आने लगे हैं जिले में अलग-अलग तहसीलों में नामांतरण सीमांकन और बंटवारे के प्रक्रम पहले से लंबित थे मार्च में कोरोना वायरस के कारण लाख डाउन लागू हो गया ऐसे में काम पूरी तरह ठप हो गए अभी तहसीलों में सामान्य कामकाज शुरू हुआ है लेकिन न्यायालय चालू नहीं हुए हैं नामांतरण के सबसे ज्यादा प्रकरण
Tags
jabalpur
