जबलपुर i-connect से अपराधों पर लगेगी लगाम, एसपी सिटी ने तैयार किया प्रोजेक्ट | Jabalpur i connect se apradho pr lagegi lagaam

जबलपुर i-connect से अपराधों पर लगेगी लगाम, एसपी सिटी ने तैयार किया प्रोजेक्ट

28 फीवर क्लीनिक शुरू बिग टोरिया में इलाज


जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब जबलपुर i- प्रोजेक्ट की मदद लेगी इसके तहत शासकीय निजी प्रतिष्ठान बैंक अस्पताल आदि के  कैमरो को कनेक्ट कर हाईटेक निगरानी प्रणाली विकसित की जाएगी कुछ संस्थाओं और व्यापारियों के साथ आमजन को भी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा सभी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा यह  प्रोजेक्ट एसपी सिटी अमित कुमार ने तैयार  किया है 

28 फीवर क्लीनिक शुरू  विक्टोरिया में इलाज आज से 

सर्दी खांसी बुखार एवं  सांस सहित अन्य मरीजों की इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शहर में 28 फीवर क्लीनिक शुरू किए हैं मरीजों की सुविधा के लिए शहरी स्वास्थ्य केंद्रों एवं सभी सिटी डिस्पेंसरी में फीवर क्लीनिक बनाए गए हैं निजी अस्पतालों में भी फीवर क्लिक बनेंगे ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी फीवर क्लीनिक संचालित होंगे फीवर क्लिनिको को कॉल सेंटर एवं कोबिट केयर सेंटर से भी जोड़ा गया है फीवर क्लीनिक में उपचार के लिए आने वाले सर्दी खांसी एवं बुखार के मरीजों का डाटा सार्थक ऐप में दर्ज किया जा रहा है फीवर क्लीनिक को एंबुलेंस सेवा से  जोड़ें गए हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post