15 दिन में तेजी से घटा पर्यट खंदारी जलाशयों और बरगी बांध का जलस्तर | 25 din main teji se ghata paryat khandari jalashayo

15 दिन में तेजी से घटा पर्यट खंदारी जलाशयों और बरगी बांध का जलस्तर 

टूरिस्ट एरिया में भी आने लगे हैं तेंदुए सड़क पर पहुंचा मगरमच्छ 


जबलपुर (संतोष जैन) - नौतपा की भीषण गर्मी का असर आने वाले कुछ दिनों में और पानी कम होने की आशंका बीते एक पखवाड़े के दौरान जिले में बड़ी गर्मी से प्रमुख जलाशयों में  पानी कम हो गया है बरगी बांध में बीते 15 दिन में करीब आधा  मीटर जलस्तर घटा है शहर में जलापूर्ति करने वाले pariyat खंदारी जलाशयों में भी तीन से चार fit जलस्तर कम हुआ है  भीषण गर्मी को देखते हुए इन जलाशयों का जलस्तर आने वाले कुछ दिनों में और कम होने की संभावना जताई जा रही है  बरगी से हो रही सिंचाई जानकारी के अनुसार बरगी बांध का जलस्तर गुरुवार को 413. 60 मीटर था कि 15 दिन पहले जल स्तर 413  .95 मीटर था बरगी बांध से फिलहाल जल विद्युत निर्माण इकाई तक नहर के जरिए खेतों की सिंचाई के लिए कुल 34 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है


 टूरिस्ट एरिया में भी आने लगे हैं तेंदुए सड़क पर पहुंचा मगरमच्छ

 2 माह से जारी लॉक डाउन में शहर से गांव तक लोगों का शोरगुल कम हुआ वन्य प्राणियों के क्षेत्रों में मानव दखल  कम हुआ इसका सीधा प्रभाव  वन प्राणियों की गतिविधियों में देखा जा रहा है इनके स्वच्छंद विचरण की खबरें मिल रही हैं आंकड़े और हादसों में वन्यजीवों की मौत के आंकड़े कम हो गए हैं एयरपोर्ट से लगे हुए डुमना नेचर रिजर्व में कर्मचारियों के अलावा  किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है जबकि पहले दिन भर में करीब 1000 टूरिस्ट एरिया में पहुंचते थे खंदारी जलाशय के नीचे से पानी पीकर वापस जाने वाले   तेंदुए का कुनबा अब टूरिस्ट एरिया में भी पहुंचने लगा है 

सड़क पर आया मगरमच्छ

 रांची क्षेत्र में मोहनिया बस्ती में 1 सप्ताह पहले तालाब के किनारे सड़क पर मगरमच्छ देखा गया वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंचने तक वह घास की और चला गया 

वन्य प्राणियों की मौतों पर लगा ब्रेक 

सेंचुरी में ज्यादा दिख रहे वन्य प्राणी

Post a Comment

Previous Post Next Post