राष्ट्रीय पक्षी के बाद वानर राज भी होने लगे श्वान के शिकार | Rashtriy pakshi ke baad vanar raj bhi hone lage

राष्ट्रीय पक्षी के बाद वानर राज भी होने लगे श्वान के शिकार

राष्ट्रीय पक्षी के बाद वानर राज भी होने लगे श्वान के शिकार

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - तहसील के ग्राम पंचायत कुम्भाखेड़ी के समीपस्थ सोमवार प्रातः 08 बजे तीन वानरराज उछल कुद कर अपना मनोरंजन कर रहे थे की दो वानर बिजली के खम्बे पर चढ़ गए व एक वानर राज को तीन पालतु श्वानो के अपना निशाना बना लिया। जिससे वानरराज श्वान के हमले में गंभीर घायल हो गए यह देख वहाॅ उपस्थित बकरीया चरा रहे बहादुर डामौर,रेमु भाभर, रूपसिंग निनामा, व बरड माता मंदिर पर काम कर रहे पुजारी रामा निनामा ने यह घटना देख रामा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट को मोबाईल पर वानरराज के साथ हुई घटना के बारे में अवगत करवाया जिस पर आयोग के प्रतिनिधी प्रदेश अध्यक्ष कुमट ने रामा को तुरन्त कहाॅ की आप कुम्भाखेडी से कैसे भी वानरराज को झकनावदा लाओ उसका उपचार करवाते है जिसके बाद रामा व उनके साथी वानरराज को झकनावदा लाए जहाॅ रामा ,कुमट व संजय व्यास ने पशु चिकीत्सक डाॅ.चैतन्य अवास्या को सारी घटना बताई जिसके बाद डाॅ.चैतन्य ने वानरराज का प्राथमिक उपचार किया व जिसके कुछ दैर बाद वानरराज की हालत में सुधार के बाद वानर राज को रक्षक रूमालसिंह बघेल व वन रक्षक शैलेष वसुनिया को सुर्पुद कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post