गेहूं धान खरीदी सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हुए भ्रष्टाचार की हो जांच | Gehu dhan kharidi sarvajanik vitran pranali main hue bhrashtachar ki ho janch

गेहूं धान खरीदी सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हुए भ्रष्टाचार की हो जांच

परीक्षा केंद्रों के हवाले छात्रों की सुरक्षा प्रशासन ने खड़े किए हाथ 

माशिमं ने जारी किए बोर्ड परीक्षा के नए  प्रवेश पत्र


जबलपुर (संतोष जैन) - संकट काल में गरीब किसानों और मजदूरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसके बावजूद गेहूं धान की खरीदी सहित सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार हो रहा है इसमें जिम्मेदार विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं पूर्व विधायक हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने मामले को उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर गुरुवार को कलेक्टर भरत यादव को ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा कि शासन ने खरीदी केंद्रों में किसानों से कोई राशि नहीं लेने के निर्देश दिए हैं इसके बावजूद जिले के सभी खरीदी केंद्रों में किसानों से पल्ले दारी धागा सिलाई के नाम पर किसानों से ₹30 लिए जा रहे हैं उन्होंने पूर्व में भी घटिया क्वॉलिटी का धान खरीद का भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया है इस दौरान शरद जैन अंचल सोनकर प्रतिभा सिंह भी उपस्थित थी 

परीक्षा केंद्रों के हवाले छात्रों की सुरक्षा प्रशासन ने खड़े किए हाथ

 कोरो ना महामारी के दौरान होने वाली 12वीं की परीक्षा में छात्रों की सुरक्षा का जिम्मा परीक्षा केंद्रों पर होगा छात्रों की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले इंतजामों को लेकर प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए हैं माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी जिले भर को महज ₹ 40000 देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली है जिले में 104 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं यानी एक परीक्षा केंद्र से ₹4000 भी नहीं आएंगे इतनी कम राशि में ही परीक्षा केंद्रों को सुरक्षा व्यवस्था के तमाम साधन मुहैया कराने होंगे यदि इसमें कुछ अड़चनें आती है तो बड़े स्कूलों पर इनकी खरीदी का भार सौंपा जा सकता है 

माशिमं ने जारी किए बोर्ड परीक्षा के नए प्रवेश  पत्र

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकेंडरी की स्थगित की गई शेष विषयों की परीक्षा और जिला परिवर्तन किए गए छात्रों के नवीन प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए गए हैं संबंधी छात्र संस्थान एमपी ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल ऐप से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्कूल पर  छात्रों को जानकारी देने के लिए  कहां है जानकारी के अनुसार  लॉक डाउन अथवा अन्य कारणों से कुछ परीक्षार्थी अपनी मूल निवास स्थान से दूसरे जिलों में रह रहे हैं ऐसे छात्रों को विशेष परिस्थितियों में वर्तमान में जिस जिले में रह रहे हैं उसी जिले में परीक्षा में शामिल होने की सुविधा दी गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post