घरों में रहकर किया योग, फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल | Gharo main rehkar kiya yog

घरों में रहकर किया योग, फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल

घरों में रहकर किया योग, फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल

धामनोद। (मुकेश सोडानी) - कोरोना वायरस के संकट के बीच रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।  वायरस व सूर्य ग्रहण के चलते इस बार लोग एक स्थान पर जमा नहीं हों पाए, घर पर ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। असल मे यह पहली बार है, जब योग दिवस सभी ने अपने घरों में रहकर मनाया। हालांकि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी योग करने वाले के उत्साह में कहीं से कहीं तक कोई कमी नहीं आई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने द्वारा किए गए योग प्राणायाम आदि के फोटो भी वायरल किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post