नर्मदा में डूबने से बाल-बाल बचा 8 वर्षीय बालक
धामनोद (मुकेश सोडानी) - खलघाट नर्मदा तट हादसों का पर्याय बनता जा रहा है पर्याप्त प्रशासनिक व्यवस्था नहीं होने से आए दिन घटना बढ़ रही है ऐसी एक दुर्घटना शनिवार ख़लघाट स्तिथ नर्मदा तट पर हुई एक 8 वर्षीय बालक डूबने से बाल बच गया खलघाट के स्थानीय युवको की तत्परता से हादसा होते होते बच गया।असल मे महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे दो परिवारो जिसमें एक कार में एक महिला अपने तीन बच्चों एवं एक परिचित के साथ थी के ड्राइवर ने खलघाट नर्मदा जी के स्नान करने के लिए गाड़ी खड़ी की और सभी घाट पर नहाने के लिए चले गए तभी उनके साथ खड़ा 8 वर्षीय बालक हर्ष नहाने के लिए अचानक नदी में कूदा पड़ा और उसका बैलेंस बिगड़ा और गहरे पानी में जाने लगा अचानक ही बच्चे की चीखने की आवाज सुनाई दी तो घाट पर ही नहा रहे खलघाट का युवा बाबा उर्फ लाला नामक युवक तत्काल नदी में कूद पड़ा और बच्चे को गहरे पानी से तत्काल बचा कर ले आया।अचानक चिल्ला पुकार होने से भीड़ इखत्ती हो गई। बच्चा जहां काफी घबरा गया वहीं उसके परिजन के भी हाथ पैर फूल गए । बच्चा बाल-बाल बच गया बच्चे की माताजी ने बताया भगवान ने बाल-बाल बचा लिया वरना बड़ा हादसा हो जाता । गौरतलब है कि नर्मदा जी का जल स्तर काफी बढ़ गया है और बाहर से आए कई लोग इसकी गहराई का आकलन नहीं लगा पाते और गहरे पानी में चले जाते हैं जिससे हादसा होने की संभावना बनी रहती है वही हादसे होते भी हैं। बचाने वाले युवक को सभी ने आभार कहा।
Tags
dhar-nimad