गायत्री परिवार महिला मंडल द्वारा पर्यावरण दिवस मनाया गया | Gayatri parivar mahila mandal dvara paryavaran divas manaya

गायत्री परिवार महिला मंडल द्वारा पर्यावरण दिवस मनाया गया

गायत्री परिवार महिला मंडल द्वारा पर्यावरण दिवस मनाया गया

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गायत्री परिवार गंधवानी की महिला मंडल द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में गंधवानी नगर के विभिन्न कार्यालयों में एवं नित्यानंद धाम आश्रम में पौधारोपण किया गया तहसील कार्यालय में तहसीलदार महोदय के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर आर्य, सरीता सिस्टर, अनीता सिस्टर, के सहयोग से जनपद पंचायत गंधवानी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय के सहयोग से  पुलिस थाना गंधवानी में टीआई महोदय के सहयोग से  तथा नित्यानंद धाम आश्रम गंधवानी में महिला मंडल  द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में कुमारी   पीहू गुप्ता, श्रीमती सोनू राठौड़  , श्रीमती राखी मित्तल, कुमारी अश्विनी मालवीया, कुमारी परी पाटीदार, अक्षत मित्तल एवं आश्रम के गौतम, आनंद जी, मनोज  शर्मा, गायत्री परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मोहनलाल जी पाटीदार गायत्री परिवार के प्राण परिव्राजक श्री प्रकाश जी चौहान, मुकेश राठौड़ द्वारा किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post