फिल्टर प्लांट के पास मिली लाश, पुलिस जुटी जांच में
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मंगलवार को नगर के फिल्टर प्लान्ट रोड़ नदी में एक लाश मिलने से नगर में सनसनी फैल गई। फलस्वरूप लोगो की भारी भीड़ नदी पर जमा हो गई। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल सहित मोके पर पहुंचा और मौका मुआयना किया। उक्त लाश की हालात बहुत खराब हो चुकी हैं, जिसको पहचानना भी मुश्किल हो गया था। जब यह सूचना मरने वाले युवक के परिजन को मिली तो वह मोके पर पहुंचे और राजू पिता रातनिया ग्राम बोकड़िया के रूप में उसकी शिनाख्त की गई। जो कुछ दिनों से लापता था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अलीराजपुर थाना कोतवाली में दर्ज की गई थी। बहरहाल यह मामला हत्या या आत्महत्या है इसके लिए पुलिस जांच में जुट गई है। मोके पर एसडीओपी धीरज बब्बर, थाना प्रभारी दिनेशचंद्र सोलंकी मौजूद सहित दल बल मौजूद था।
Tags
alirajpur
