बाजार की रौनक लौटी, रात्रि 8:30 बजे तक खुल रही दुकानें
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - लॉकडाउन के चौथे चरणों को पार करते हुए जिदगी आगे बढ़ रही है। पांचवें लॉकडाउन में दुकानों को खुलने की रियायत मिल गई है, जिससे बाजारों में आज से चहल-पहल बढ़ी है। दुकानें सुबह 6 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक खुल रही हैं। हालांकि सुबह 4 बजे छुटपुट बारिश होने के साथ-साथ दिन भर आसमान में बादल छाये रहने से दोपहर के वक्त लोग घरों से निकलने लगे । वहीं रात्रि को 8:30 बजे के बाद बाजार बंद करा देने से पहले जैसे हालात नजर नहीं आते लेकिन बाजार खुलने से दुकानदारों के साथ-साथ लोगों ने राहत की सांस ली है।
बाजार में मुस्तैद रहती है पुलिस
बाजार में हलचल रहने से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए भी पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है। खासकर मुख्य बाजार में लोगों का आवागमन अधिक होने से पुलिस को नजर रखना पड़ती है। पुलिस लोगों को उचित शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए हिदायत व नसीहत देती है। बाजार में दो पहियों के अलावा चार पहिया भी चलने लगे हैं। चार पहियों की सवारी पर एक साथ चार-चार सवारियों को बैठा देखकर पुलिस द्वारा समझाया जाता है। वहीं दुकानदारों से भी उचित शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम की पालन करवाने की समझाइश दी जाती है। कई दुकानदारों ने अपने दुकानों के आगे रस्सी बांधकर हद बना ली है। वे दूर से ग्राहकों को सामान देते हैं। पुलिस ने भी दुकानों के बाहर यह सुनिश्चित कराया है कि उचित शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन हो सके। लोगों का कहना है कि समनापुर क्षेत्र में कोरोना मरीज सामने आने के बाद लोग स्वयं ही समझदारी से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए खरीदी बिक्री कर रहे हैं।
Tags
dindori

