फतेह क्लब मैदान पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया | Fateh club maidan pr antarrashtriy yog divas manaya

फतेह क्लब मैदान पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

फतेह क्लब मैदान पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय फतेह क्लब मैदान पर हेलिपैड योगा ग्रुप,ब्रम्हाकुमारी परिवार,पंतजलि परिवार के योग सदस्यों ने प्रातःकाल में डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए योग सदस्य स्वरूप क्षीरसागर के बताया कि योग दिवस के उपलक्ष्य में ब्रम्हाकुमारी परिवार दीपा की चौकी के योग प्रशिक्षक लालुभाई ने उपस्थित सभी योग सदस्यों को म्यूजिकल योगाभ्यास करवाया।प्राचार्य गिरधर ठाकरे ने सूर्य नमस्कार करवाया। इस मौके पर ब्रम्हाकुमारी परिवार,हेलीपेड योगा ग्रुप ओर पंतजलि योगा परिवार के बड़ी संख्या में योग सदस्यगण उपस्थित थे।कार्यक्रम में वरिष्ठ योग सदस्य डॉ. कन्हैयालाल गुप्ता ने अपने आशीर्वचन में योग,व्यायाम की महत्ता का सुंदर वर्णन करते हुए बताया कि व्यक्ति के उत्तम स्वास्थ्य एवं  सुख शांति के लिए योग व्यायाम आज की जीवन शैली में बेहद जरूरी है।आपने बताया कि समय बहुत कीमती है इसे व्यर्थ बर्बाद नही करे। समय  का उपयोग योग,व्यायाम और ईश्वर के ध्यान में लगाओ।

Post a Comment

Previous Post Next Post