आसमान में छाया अंधेरा, सुर्य ग्रहण की ताजा तस्वीरे आई सामने | Asman main chhaya andhera surya grahan ki taja tasveere ayi samne

आसमान में छाया अंधेरा, सुर्य ग्रहण की ताजा तस्वीरे आई सामने

आसमान में छाया अंधेरा, सुर्य ग्रहण की ताजा तस्वीरे आई सामने

झाबुआ (मनीष कुमट) - रविवार सूर्यग्रहण को लेकर सुबह से ही आम लोगो मे उत्साह बना हुआ है, पौराणिक मान्यताओं के साथ-साथ विज्ञान में भी ग्रहण को लेकर चर्चा होती है। सूर्य ग्रहण को लेकर धार्मिक ग्रंथों में कई उल्लेख हैं और ग्रहण से ग्रह ओर अलग-अलग राशियों को प्रभावित होना बताया जाता है, भारतीय समयनुसार 10 बजे बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में ग्रहण देखा जा रहा है, झाबुआ, पेटलावद, थांदला, राणापुर, मेघनगर, आदि सभी जिले के ग्राम के लोगो ने सूर्यग्रहण को  सीधे नही देखते हुए चश्मा, एक्सरे सीट जैसे उपकरणों का प्रयोग कर ग्रहण देखा। हिन्दू धार्मिक मान्यताओं अनुसार सुबह की पूजा के बाद से मंदिर आदि के द्वार बंद कर दिए गए है, वही लोग ग्रहण के समय मे भोजन तक नही करते, ग्रहण की कुछ ताज़ा तस्वीरों को पेटलावद फोटोग्राफर मोहन पडियार ने अपने कैमरे में कैद करते हुए ग्रहण की खूबसूरत तस्वीरे ली हैं, जो आपको गूंज  के माध्यम से देखने को मिल रही है। जो व्यक्ति सीधे ग्रहण नही देख पाए वो गूंज के माध्यम से फोटोग्राफर मोहन पडियार की ली हुई तस्वीरों से ग्रहण देख सकते हैं ।

Post a Comment

0 Comments