अपराधों का बढ़ता ग्राफ फरार बदमाश बेकाबू होते जा रहे वारंटी लाओगे तो इनाम भी पाओ | Apradho ka badhta graf farar badmash bekabu hote ja rhe

अपराधों का बढ़ता ग्राफ फरार बदमाश बेकाबू होते जा रहे वारंटी लाओगे तो इनाम भी पाओ

*बिल चाहिए तो पहले रीडिंग की फोटो खींच कर लाओ*

*इस बार भी बरसात में डूबेंगे कईयों के उद्योग धंधे*


 *लाखों-करोड़ों की स्मार्ट रोड पर अभी से भरने लगा बरसात का पानी*


जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में एकाएक  बड़ा अपराधों का ग्राफ पुलिस  सक्रियता की पोल खोल रहा है एक के बाद एक हो रही हत्याओं से खौफ का माहौल बन गया है एक तरफ शराब माफिया हावी है तो दूसरी तरफ रेत माफिया सक्रिय हैं इन सबके बीच पुलिस ने गुंडे बदमाशों के खिलाफ अभियान शुरू करते हुए फरार वारंटी ओं की धरपकड़ शुरू कर दी है जिसके तहत अब वारंटी ओं को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम दिया जाएगा जो जितना पुराना वारंटी पकड़ेगा उसे उतना बड़ा इनाम भी मिलेगा इनाम की तीन श्रेणियां बनाई कई सालों से फरार हैं वारंटी इनाम इसलिए ताकि पकड़े जाएं अब वारंटी

 *बिल चाहिए तो पहले  रीडिंग की फोटो खींच कर लाओ* 

बिजली अधिकारियों ने  बड़े हुए बिल
 भेजे हैं कि उपभोक्ताओं को जोर का झटका लग रहा है मनमर्जी  भेजें गए बिल से उपभोक्ताओं को ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं बिल सुधारने  लंबी कतार भी लग रही है लेकिन इसके बावजूद उन्हें निराश ही लौटना पड़ रहा है बिजली उपभोक्ताओं को अपने अपने मीटर रीडिंग की फोटो खींचना ने कहा जा रहा है कि इस दौरान उन्हें कार्यालयों के कई बार चक्कर लगाना पड़ रहा है और उसके बाद भी राहत नहीं मिल रही है   सुधार करवाने लग रही लंबी-लंबी लाइनें 

*बरसात में इस बार भी पानी में डूबेंगे कई कईयों के उद्योग धंधे*


 शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित इंडस्ट्रीज शायद इस बार भी पानी में डूबेगी ऐसा इसलिए क्योंकि उद्योग विभाग द्वारा पूरा साल बीतने के बावजूद रिछाई एवं अधारताल में जल प्लावन रुकने ना तो उचित व्यवस्थाएं की गई हैं और ना ही यहां स्थित नाले नालियों की सफाई की अभी तक कार्रवाई की जा सकी है यही वजह है कि औद्योगिक इकाइयों का संचालन करने वालों की मौतों पर अभी से चिंता की लकीरें पड़ने लगी है मगर इसके बावजूद बार-बार शिकायत करने पर भी जिम्मेदार टस से मस नहीं हो रहे हैं 

*लाखों-करोड़ों की स्मार्ट रोड पर अभी से भरने लगा बरसात का पानी* 

करीबन 20 से 25 करोड़ लागत से घमापुर चौक से   रांझी तक बन रही स्मार्ट रोड पर पानी ना भरे इसके लिए लाखों रुपए नाली पर नाली निर्माण पर खर्च किए गए मगर बारिश का पानी अभी से  भरने लगा बारिश का पानी पानी की वजह से स्मार्ट रोड का जल्दी खराब होना तय है निर्माण के समय से ही विवादों में घिरी रहने वाली स्मार्ट रोड अप पानी निकासी के मामले में भी रेखांकित होने लगी है नगर निगम के इंजीनियर बताते हैं कि पानी के कारण दामण की रोड खराब हो जाती है इसलिए पानी ना जमे इसके लिए दोनों तरफ नाली का निर्माण भी कराया गया है सड़क बनती जा रही मगर पोल शिफ्टिंग का पता नहीं डिवाइडर में नहीं हुआ सुधार पुट्टी भी कर रहे है

Post a Comment

0 Comments