एक कोरोनावायरस योद्धा ने दूसरे कोरोनावायरस योद्धा का मनाया जन्मदिवस | Ek corona virus yoddha ne dusre corona virus yoddha ka manaya janm divas

एक कोरोनावायरस योद्धा ने दूसरे कोरोनावायरस योद्धा का मनाया जन्मदिवस

एक कोरोनावायरस योद्धा ने दूसरे कोरोनावायरस योद्धा का मनाया जन्मदिवस

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन फ्रीगंज क्षेत्र में तीन बत्ती चौराहा पर निरंतर अपनी ड्यूटी कर रहा पुलिसकर्मी आरक्षक सत्येंद्र सिंह का आज जन्म दिवस था जब इस बात की जानकारी माधव नगर थाना प्रभारी राकेश मोदी प्रधान आरक्षक संतोष राव को लगी तो तुरंत आरक्षक सत्येंद्र सिंह का मनोबल बढ़ाने के लिए एक केक मंगवा कर चौराहा पर केक कटवा कर जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ में आरक्षक धर्मेंद्र सूर्यवंशी और सुनील पाटीदार भी जन्मोत्सव कार्यक्रम में मौजूद थे।

एक कोरोनावायरस योद्धा ने दूसरे कोरोनावायरस योद्धा का मनाया जन्मदिवस


Post a Comment

Previous Post Next Post