भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री भदौरिया के द्वारा एक अच्छी पहल, 11 हज़ार बॉटल पुलिसकर्मियों को की गई वितरण | Bhajpa ke purv pradesh mantri bhadoriya ke dvara ek achchi pahal

भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री भदौरिया के द्वारा एक अच्छी पहल, 11 हज़ार बॉटल पुलिसकर्मियों को की गई वितरण

भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री भदौरिया के द्वारा एक अच्छी पहल, 11 हज़ार बॉटल पुलिसकर्मियों को की गई वितरण

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन के भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री भानु भदौरिया का मानवीय चेहरा इस समय देखने को मिला। एक नेता के द्वारा अक्सर देखा गया कोरोनावायरस योद्धा प्रचंड गर्मी में खड़े रहकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं उनका ध्यान युद्ध की तरफ आकर्षित हुआ और लगभग 11,000 पानी की मिनरल बाटल कोरोना वायरस योद्धा के लिए वितरित कर उज्जैन में एक अच्छे प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाई यदि देखा जाए तो उज्जैन में आज तक के दानवीर में सबसे आगे प्रदेश महामंत्री भानु भदौरिया का नाम आज पुलिस प्रशासन की किताब में दर्ज हुआ है जब हमारी चर्चा उज्जैन के नेता भानु भदौरिया से हुई तब बताया जब सड़क पर से गुजरा इस महामारी के समय प्रचंड गर्मी में तैनात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी इमानदारी से निभा रहे हैं और जनता की सुरक्षा और रक्षा कर रहे हैं हमारा दायित्व बनता है इन योद्धाओं के लिए कुछ करें और इन्हीं विचारों के साथ उज्जैन पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह के हाथ 11,000 मिनरल वाटर की बॉटल वितरित कर अपना नाम पुलिस बुक में दर्ज कराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post