समर्थन मूल्य पर खरीदी से शेष रहे किसानों से 50 केंद्रों पर 2 जून तक व 91 केंद्रों पर 5 जून तक खरीदी की जाएगी | Samarthan mulya pr kharidi se shesh rhe kisano se 50 kendro pr 2 june

समर्थन मूल्य पर खरीदी से शेष रहे किसानों से 50 केंद्रों पर 2 जून तक व 91 केंद्रों पर 5 जून तक खरीदी की जाएगी

समर्थन मूल्य पर  खरीदी से शेष रहे किसानों से 50 केंद्रों पर 2 जून तक व 91 केंद्रों पर 5 जून तक खरीदी की जाएगी

उज्जैन (रोशन पंकज) - समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी करने का आज 31 मई अंतिम दिन था ।किंतु गेहूं की आवक अधिक होने के कारण जिले के 141 उपार्जन केंद्रों पर कई किसान एस एम एस प्राप्त होने के बाद भी खरीदी से वंचित रह गए  थे ।उक्त सभी  वंचित रहे किसानों से जिले के 50 केंद्रों पर 2 जून तक तथा अन्य  91 केंद्रों पर 5 जून तक खरीदी की जाएगी  ।


कलेक्टर   श्री  आशीष  सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस आशय  के  अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है । उन्होंने  बताया  कि पंजीकृत  वास्तविक किसानों से उनकी पात्रता अनुसार ही  उपार्जन किया जाएगा । कलेक्टर ने बताया कि उक्त उपार्जन केंद्र पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी एवं उसी की देखरेख में खरीदी की जाएगी। कलेक्टर ने उपार्जन से शेष रहे किसानों से कहा है कि वे घबराए नहीं जितने भी किसानों को एसएमएस गए हैं उन सभी से गेहूं की खरीदी की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post