पतंजलि परिवार की राज्य स्तरीय बैठक ऑनलाइन संपन्न | Patanjali parivar ki rajy stariy bethak online sampann

पतंजलि परिवार की राज्य स्तरीय बैठक ऑनलाइन संपन्न

पतंजलि परिवार की राज्य स्तरीय बैठक ऑनलाइन संपन्न

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - विश्व योग दिवस की तैयारी एवं प्रदेश के सभी जिलों की कोरोनाकाल की गतिविधियों को लेकर सोमवार को पतंजलि परिवार की राज्यस्तरीय बैठक ऑनलाइन संपन्न हुई। राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ किरण सिंह ने कहा कि संपूर्ण विश्व 21 जून को विश्व योग दिवस मनाएगा यह भारत की सांस्कृतिक विजय है। विश्व के सभी देश अब भारतीय मूल्यों पर चल रहे हैं वही आधुनिकीकरण के चक्कर में हम पाश्चात्य संस्कृति की ओर जा रहे हैं। जंक फूड, फास्ट फूड आदि से युवाओं की सेहत खराब हो रही है। योग एवं स्वदेशी के माध्यम से ही हम देश के युवाओं को भारतीय संस्कृति से परिचित करवा सकते हैं। कोरोनावायरस से बचने के लिए प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार एवं योगासन करके अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।
डॉ सिंह ने योग व स्वदेशी की महिमा घर-घर तक पहुंचाने के लिए सभी जिला प्रभारियों से अनुरोध किया।
राज्य मुख्यालय की ओर से योग दिवस प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण अगले हफ्ते से ऑनलाइन चालू किया जावेगा। पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी नरेंद्र जाधव ने कहा की प्राणायाम की अनेक महिमा हैं। प्राणायाम से हमारे पांचो प्राण पुष्ट हो जाते हैं। पंच कामेंद्रियों एवं पंच ज्ञानेंद्रियों को पुष्ट करता है प्राणायाम।
युवा जिला प्रभारी ठाकुर प्रियांक सिंह ने अपने संबोधन में ऊर्जावान और निरोगी काया को ही धन बताते हुए कहा कि जीवन योग है, यज्ञ है, संघर्ष है, साधना है, जीवन एक युद्ध है और केवल योगी ही इस युद्ध को जीत सकता है। कोरोनाकाल के कारणवश खराब हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 'स्वदेशी से स्वावलंबन' अभियान जिले व देशभर में पतंजलि द्वारा हो ऐसा सुझाव भी प्रियांक सिंह ने दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post