कोरोना युग से नई शुरुआत बदल गई आदतें स्वच्छता बना बीमारी से लड़ने का हथियार | Corona yug se nai shuruat badal gai adate swachhta bana bimari

कोरोना युग से नई शुरुआत बदल गई आदतें स्वच्छता बना बीमारी से लड़ने का हथियार

विक्टोरिया में  कोरो ना संदिग्ध   दो की स्कैनिंग शुरू

मेडिकल की जांच क्षमता दोगुनी, दो संक्रमित स्वस्थ 200 पहुंचा आंकड़ा 

डॉक्टरों के साथ बैठक में बोले संभाग आयुक्त मरीजों से अच्छा व्यवहार करें 


जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना संकट में 70 दिन के lockdown  ने शहर की लोगों की जीवनशैली को परिवर्तित कर दिया है  मास्क सैनिटाइजर हमारी दिनचर्या में शामिल हो गए हैं बार बार हाथ धोने की आदत बन गई घर से लेकर बाजार दफ्तर सहित कार्य स्थलों में परिवर्तन हुए हैं सरकारी या निजी दफ्तर बाजार दुकान में जाने पर अब फीवर चेक की सुविधा भी शुरू हो गई है बिना फीवर चेक किए और हाथ सैनिटाइज या हैंड वॉश की प्रवेश नहीं मिल रहा है सोशल डिस्पेंसिंग भी लोगों की आदत में शामिल हो गई है

 विक्टोरिया में कोरोना  की स्कैनिंग शुरू मेडिकल की जांच क्षमता दोगुनी शहर में पहले  संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज  विक्टोरिया अस्पताल में  प्रारंभिक जांच हो सकेगी टीवी एक मशीन अस्पताल में इंस्टॉल कर दी गई है इस मशीन से हर घंटे 2  संक्रमित के नमूने जांच  सकेंगे इस ट्रेनिंग में रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर संक्रमण की पुष्टि के लिए संबंधित के नमूने वायरोलॉजी लैब भेजे   जाएंगे

 200 का आंकड़ा शनिवार को कोरोना को दो और संक्रमित ने मात दीऔर उन्हें स्वस्थ होने पर एनएससीबी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशली हॉस्पिटल से आज शनिवार को  डिस्चार्ज कर दिया गया है जिले में   को रोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 200 हो गई है

 मरीजों से अच्छा व्यवहार करें डॉक्टरों के साथ बैठक में बोले महेश चंद चौधरी संभाग आयुक्त 

मेडिकल कॉलेज  को रोना संक्रमण के उपचार संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के लिए शुक्रवार को संभाग आयुक्त महेशचंद्र चौधरी पहुंचे संभाग आयुक्त ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती   को रोना मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली दूसरी बीमारियों से पीड़ित को रोना संक्रमण के उपचार पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए

Post a Comment

Previous Post Next Post