अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जप्त, 1200 लीटर लाहन किया गया नष्ट | Awedh sharab ki taskari main lipt aropi giraftar

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार,  60 लीटर कच्ची शराब जप्त, 1200 लीटर लाहन किया गया नष्ट

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार,  60 लीटर कच्ची शराब जप्त, 1200 लीटर लाहन किया गया नष्ट

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी  पनागर श्री आर.के. सोनी ने बताया कि दिनांक 06-06-2020 के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम डोंगरगांव बड़ैरा के जंगल मे पूरन लाल केवट निवासी पिपरिया का अवैध रूप से अधिक मात्रा में महुआ की कच्ची शराब बनाकर विक्रय करने हेतु ले जाने वाला है, जो वाहन का इंतजार कर रहा है, सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई डोंगर बड़ेरा के जंगल में तालाब के किनारे एक व्यक्ति चार प्लास्टिक के केन लिये मिला, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम पूरन लाल केवट उम्र 42 वर्ष निवासी पिपरिया कुशनेर का रहने वाला बताया, कुप्पियों को चैक करने पर   60 लीटर कच्ची शराब होना पाई गयी, तथा घटना स्थल पर 06 प्लास्टिक के ड्रमों में शराब बनाने  हेतु लगभग 1200 लीटर लाहन भरा मिला, लाहन को मौके पर नष्ट करते हुये ड्रमों के जला दिया गया, आरोपी पूरन लाल केवट से 60 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
             आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में सउनि रोहणी शुक्ला, आरक्षक नरेन्द्र चौरिया, रूपेश सहरो, विकाश शर्मा, प्रवीण कौशिक, विनोद शर्मा, सैनिक देशपाल एवं नारायण मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post