शराब ठेकेदार को 8जून तक मिला समय | Sharab thekedar ko 8 june tak mila samay

शराब ठेकेदार को 8जून तक मिला समय

बम बाजी करने वाले आरोपियों की पहचान एक गिरफ्तार 

बाजार और निजी कार्यालय आज रहेंगे बंद


जबलपुर (संतोष जैन) - शराब ठेकेदारों को लाइसेंस सरेंडर करने के लिए 8 जून तक का समय मिल गया है आबकारी मुख्यालय से इस संबंध में मिले आदेश के बाद जिले की शराब दुकानों के ठेकेदार के दौरान अपने लाइसेंस अभी सरेंडर नहीं किए गए जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर करीब 143 दुकानें हैं सभी का अलग-अलग लाइसेंस है लेकिन किसी दुकान का शनिवार को लाइसेंस सरेंडर नहीं किया गया  आबकारी विभाग के अनुसार सोमवार को यदि ठेकेदार लाइसेंस सरेंडर करते हैं तो फिर दुकान फिर विभाग दुकानों को चलाएगा

 बम बाजी करने वाले आरोपियों की पहचान एक गिरफ्तार

 मदन महल थाना अंतर्गत शिव नगर में मकान बनाने वाले ठेकेदार स्वप्निल त्रिपाठी के घर शुक्रवार रात बम बाजी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को बम बाजी के आरोप में शिव नगर निवासी दुर्गेश पांडे को दबोच लिया दुर्गेश ने स्वप्निल से ₹20000 की मांग की थी मना करने पर पूर्व में भी वह मारपीट कर चुका था पुलिस के अनुसार स्वप्निल त्रिपाठी शुक्रवार रात पर चित्रांश ठाकुर शिवम उपाध्याय के साथ घर की छत पर बैठा था तभी घर के सामने बम फटने की आवाज सुनाई दी तीनों छत से नीचे पहुंचे तो दो नकाबपोश बाइक से भाग निकले 

बाजार और निजी कार्यालय आज रहेंगे बंद


 आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर शेष सभी दुकानें बंद रहेंगी वाहनों पर भी पाबंदी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए रविवार को नगर निगम सीमा क्षेत्र में अति आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी बाजार और निजी कार्यालयों में रविवार को काम नहीं होगा इसी प्रकार दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का संचालन भी प्रतिबंधित रहेगा इस संबंध में जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने शनिवार को संबोधित आदेश जारी किए हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post