छात्रा ने छात्रवृत्ति के पैसे से मास्क खरीद कर बांटे | Chhatra ne chhtravati ke paise se mask kharid kr bate

छात्रा ने छात्रवृत्ति के पैसे से मास्क खरीद कर बांटे

छात्रा ने छात्रवृत्ति के पैसे से मास्क खरीद कर बांटे

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - विद्यार्थी  ने छात्रवृत्ति के पैसे से मास्क खरीद कर  पीथमपुर इंदौर   द   शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल की 11वीं की छात्रा कुमारी अनन्या संगी पिता   डॉक्टर अमित संगी को स्कूल के द्वारा पढ़ाई एवं अन्य गतिविधियो में उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए ₹80 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की गई ।अनन्या की माता डॉक्टर श्रीमती सोनाली ईएसआई औषधालय पिथमपुर मैं कार्यरत है। अनन्या के माता पिता चिकित्सक है , इस कोविड 19 की वैश्विक महामारी से लड़ने में  अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं ।उनके तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पण से प्रभावित होकर अनन्या भी अपना योगदान देना चाहती थी, अनन्या ने योगदान हेतु अपनी छात्रवृत्ति का उपयोग कर 1000 मास्क खरीदें ।  कपड़े के मास्क धोकर एवं धूप में सुखा कर उपयोग में लाए जा सकते हैं ।इससे पर्यावरण भी सुरक्षित होगा तथा लोगों पर रोजाना नए मास्क खरीदने का भार भी नहीं होगा ।1000 मास्क हॉस्पिटल में कपड़ा बांधकर बिना मासक केआने वाले सभी को वितरण किया गया । कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताएं ।सभी को समझाइए दी गई के सोशल डिस्टेंस का पालन करें। छात्रा के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉक्टर कोठारी, समाजसेवी पूर्व सांसद प्रतिनिधि अमृत जैन ,ब्रह्मादिन दिवाकर, एस एन राठौड़, प्रदीप द्विवेदी रहमान भाई आदि ने बधाई दी। एवं छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post