मानदेय भुगतान के संबंध में अतिथि शिक्षकों ने विधायक भूरिया को सौंपा ज्ञापन | Mandey bhugtan ke sambandh main atithi shikshako ne vidhayak bhuriya

मानदेय भुगतान के संबंध में अतिथि शिक्षकों ने विधायक भूरिया को सौंपा ज्ञापन

मानदेय भुगतान के संबंध में अतिथि शिक्षकों ने विधायक भूरिया को सौंपा ज्ञापन

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - नोविल कोरोना वायरस(कोविड 19) व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचने व रोकथाम के लिए हुए लाकडाऊन की वजह से बेरोजगार हुए अतिथि शिक्षकों ने क्षेत्रीय विधायक विरसिंग भूरिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । मेघनगर ओर थांदला विकासखंड के अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से मांग में कहा कोरोना वायरस की वजह से बेरोजगार हुए अतिथि शिक्षकों को मई 2020 ओर जून 2020 का मानदेय दिया जाए ताकि  अपने ओर परिवार का भरण पोषण कर सके।

ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षकों में गोविंद भाभर , प्रवीण डाकिया, अजय कटारा , मयूर पंचाल , रूपसिंह कटारा  अर्जुन अमलियार , विपुल पंचाल आदि को विधायक भूरिया ने आश्वासन देते हुए कहा में माननीय मुख्यमंत्री महोदय से इस विषय पर  चर्चा कर आपके मानदेय जमा करवाने की प्रार्थना करूंगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post