छत्रपति शिवाजी युवा संगठन ने बांटे परीक्षार्थियों को मास्क
रामाकोना (देवेंद्र नसीने) - माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल की हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा के द्वितीय चरण की परीक्षा 9 जून से प्रारंभ हुई। परीक्षा के प्रथम दिवस पर ग्राम के छत्रपति शिवाजी युवा संगठन के स्वयंसेवकों ने परीक्षा केंद्र-761169 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना पर पहुंचकर ग्राम के उपसरपंच अब्दुल कलाम अंसारी के हस्ते परीक्षार्थियों को मास्क वितरित किए मंगलवार को प्रथम पाली में रसायन शास्त्र के 40 परीक्षार्थी जबकि द्वितीय पाली में भूगोल विषय के 95 परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र हल किए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टाफ नर्स रीना सिंह , सुपरवाइजर श्रीमती एस मर्सकोले, आशा कार्यकर्ता श्रीमती शीला बोडखे एवं श्रीमती लक्ष्मी बाविस्टाले ने परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग कर छात्रों के हाथ सेनेटाइज करवाए इस अवसर पर केंद्राध्यक्ष श्रीमती शीला डोंगरे, सहायक केंद्राध्यक्ष प्रमोद नागदौने,वरिष्ठ शिक्षक एच जी बल्की, वंदना गुप्ता इत्यादि ने संगठन का आभार माना है संगठन की ओर से ललित मलिक, आकाश सहारकर निखिल चौधरी,अंकुल जयसवाल, राहुल धुर्वे, संजय वघारे इत्यादि ने मास्क वितरण किया। संगठन के ललित मलिक ने बताया की परीक्षा के प्रथम दिवस की दोनों पारियों में कुल 135 परीक्षार्थियों को कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क वितरीत किए।
Tags
chhindwada