शहर के हलवाई अचारी संघ ने विधायक सांसद से मांगी आर्थिक सहायता
विधायक सांसद से हलवाई अचारी संघ के दर्जनों ने की मुलाकात
आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक के लगभग 25 से ज्यादा अचारी ,हलवाईयो ने बैतुल पहुचकर सांसद डी डी उइके व विधायक योगेश पण्डागरे से मुलाकात कर ज्ञापन सौप शहर के आचारी हलवाइयों को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की ।दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया कि नगरपालिका छेत्र के अचारी हलवाई है तथा दिनांक 23 मार्च लकडाउन घोषित होने के बाद शहर में मांगलिक ,विवाह,अन्य कार्यक्रम नही होने से अचारी संघ के लोग बेरोजगार हो गए उनके परिवार के सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया जिसमें कई लोगो के यहा भूखे मरने की नोबत तक आ गई ।और अधिकत्तर लोग कर्जदार हो गए ।हलवाई गुड्डू वर्मा ने बताया कई अचारी लोगो की लकडाउन के बाद आर्थिक हालत बिगड़ गई हर साल विवाह के सीजन के भरोसे ही रहते है आचारी व केटरिंग कार्य करने वाले को हर् सीजन पर 15 से 20 आर्डर मिलते है जिससे साल भर के उनके परिवार का भरन पोषण बच्चों की शिक्षा का खर्च चलता है लेकिन इस बार कोरेना संकट के कारण कोई कार्यक्रम नही होने से आचारी हलवाई की आर्थिक स्थिति डावाडोल है ,उनके बच्चों की स्कूली फीस ,बिजली बिल ,नपा के जलकर अन्य टेक्स माफ किये जाएंगे।और विधायक सांसद निधि से स्वेच्छानुदान दिया जाए ।जिस पर सांसद ,विधायक ने शीघ्र ही मदद का आस्वासन दिया ।ज्ञापन सौपने वालो में गुड्डू वर्मा, बालू भोदेकर,सुनील उइके,सिकन्दर मन्डेकर, सोनू सूर्यवंसी सहित दर्जनों हलवाई ,अचारी थे।
Tags
jabalpur

