भारी मात्रा में देसी शराब पकड़ी लॉक डाउन में शराब दुकानें बंद हैं
चोरी-छिपे ज्यादा कीमत व अवैध रूप से बेच रहे शराब
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना मढ़ोताल मे ऑटो क्र. MP20 NJ 9427 मे आरोपी 1. शंकर कोस्ठा निवासी नव्वे क्वार्टर विजय नगर 2. सूरज अहिरवार निवासी विजयनगर 3. अभिषेक चौधरी से कुल 12 पेटी देसी शराब कीमती 60 हज़ार रूपये की जप्त की गई और धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबध्द किया गया | वहीं दूसरे मामले में थाना मढ़ोताल मे आरोपी 1.जीतेन्द्र पटेल निवासी पुरानी बस्ती माढोताल 2.अम्बर पटेल पिता बालकिशन पटेल निवासी पुरानी बस्ती से कुल 85 पाव पेटी देसी शराब कीमती 10 हज़ार रूपये की जप्त की गई और धारा 34(1) आबकारी व 188 ipc का प्रकरण पंजीबध्द किया गया शराब को पकड़ने में थाना मारो ताल टीआई गुप्ता व उनके स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur