भारी मात्रा में देसी शराब पकड़ी लॉक डाउन में शराब दुकानें बंद हैं | Bhari matra main deshi sharab pakdi

भारी मात्रा में देसी शराब पकड़ी लॉक डाउन में शराब दुकानें बंद हैं 

चोरी-छिपे ज्यादा कीमत व अवैध रूप से बेच रहे शराब

भारी मात्रा में देसी शराब पकड़ी लॉक डाउन में शराब दुकानें बंद हैं

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना मढ़ोताल  मे  ऑटो  क्र. MP20 NJ 9427 मे आरोपी 1. शंकर कोस्ठा  निवासी नव्वे क्वार्टर  विजय नगर  2. सूरज  अहिरवार  निवासी विजयनगर 3. अभिषेक चौधरी  से कुल  12 पेटी देसी शराब कीमती 60 हज़ार रूपये की  जप्त की गई और  धारा 34(2) का प्रकरण  पंजीबध्द किया गया | वहीं दूसरे मामले में थाना मढ़ोताल मे  आरोपी 1.जीतेन्द्र  पटेल निवासी  पुरानी  बस्ती माढोताल  2.अम्बर  पटेल पिता बालकिशन पटेल  निवासी पुरानी बस्ती से कुल  85 पाव  पेटी देसी शराब कीमती 10 हज़ार रूपये की  जप्त की गई और  धारा 34(1) आबकारी  व 188 ipc  का प्रकरण  पंजीबध्द किया गया  शराब को पकड़ने में थाना मारो ताल टीआई गुप्ता व उनके स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post