7500 परिवारों ने किया गृहे गृहे गायत्री यज्ञ
कोरोना महामारी से मुक्ति के लिये गायत्री परिवार का आध्यात्मिक अभियान रहा सफल
झाबुआ (मनीष कुमट) - अखिल विश्व गायत्री परिवार शातिकुज हरिद्वार के आव्हान पर स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ कोलज मार्ग झाबुआ के पण्डित घनश्याम बैरागी एव श्रीमती नलीनी बैरागी के मार्गदर्शन मे सम्पूर्ण जिले में गृहे गृहे गायत्री यज्ञ का जिले भर मे 7500 से अधिक परिवारों द्वारा प्रातः 9 बजे से सायकाल 5 बजे तक आयोजन करके शास्त्रोक्त विधि से अपने अपने घरों में श्रद्धा, भक्ति एव समर्पण भावना के साथ विश्व एवं भारत से कोरोना महामारी की मुक्ति के लिये हवन मे आहूतिया दी गई । श्रीमती नलिनी बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे विश्व में 31 मई रविवार को प्रातः 7 बजे से सायंकाल 5 बजे तक 15 करोड परिवारो में पृथक पृथक रूप से गायत्री यज्ञ किया गया । श्रीमती बैरागी ने बताया कि गृहे गृहे गायत्री यज्ञ में हर परिवार में पवित्रीकरण मंत्र के बाद चन्दन धारणम, रक्षा सूत्रम, गुरूपूजन, अग्नि स्थापना के साथ भगवत स्मरण करते हुए गायत्री मंत्र ओम् भूर्भुवस्वः तत्सवितुवरेण्य३ण्ण् के साथ 24-24 आहूतिया यज्ञ सामग्री के साथ दी गई । इसके बाद ’’ औम त्रयम्बकम् यजामहे......माहमृत्युंजय महामत्र के साथ 5-5 आहूतिया यज्ञ मे अप्रित की गई । इस आयोजन में प्रत्येक परिवार के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ आहूतियां देने का वृहद आयोजन पूरे जिले में इन घरों में पृथक पृथक एक साथ किया गया ।
इसी कडी में कोरोना निर्मूलन के लिये शास्त्रोक्त मंत्रों द्वारा तीन तीन आहूतिया दी गई । एवं देव दक्षिणा पूर्णाहूति मत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई । तत्पश्चात विराजंन आरती , कर्पूर आरती के बाद शांतिपाठ किया गया । पूरे जिलेे मे अखिल विश्व गायत्री परिवार के आव्हान पर बडी सख्या मे श्रद्धालुओं द्वारा लघु यज्ञ मे आहूतिया देकर कोराना मुक्ति के लिये प्रार्थना आराधना का अभिनव आयोजन किया गया । श्री घनश्याम बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ जिले में शातिकुंज हरिद्वार द्वारा 2500 परिवारो मे गृहे गृहे गायत्री यज्ञ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके विरूद्ध झाबुआ जिले मे ही 7500 से अधिक परिवारो द्वारा यज्ञ मे आहूतिया दिये जाने का कीर्तिमान स्थापित किया गया है । उन्होने बताया कि झाबुआ नगर मे ही 2500 परिवारो ने, थांदला मे 1500, खवासा में 500, पेटलावद मे 1500, रानापुर 250 माण्डली नाथू मे 100,मेघनगर अंचल में 650 परिवारो द्वारा निर्धारित समय पर कोराना मुक्ति के लिये आहूतिया देकर कोरोना के निर्मूलन के लिये अनुष्ठान किये गये ।
श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि आज 1 जून को माता गायत्रीजी की जयन्ती का पावन दिवस होने से इन समस्त परिवारो के साथ ही गायत्री शक्तिपीठो पर दीप यज्ञ होगा । जिसमे ंप्रत्येक परिवार द्वारा सायकाल 7 बजे अपने अपने घरो पर 5-5 दीपक प्रज्लित किये जावेगें तथा मां गायत्री की कृपा के लिये पूजा अर्चना वंदना की जावेगी ।
Tags
jhabua